पूर्व विधायक मानसिंह ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की सामग्री सौंपी

गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मंगलवार को वैश्विक महामारी कोराना से पूर्ण जज्बे एवं हिम्मत से लड़ रहे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए सामग्री वितरित की।
पूर्व विधायक गुर्जर उदेई मोड़ पुलिस चौकी पहुंचे, वहां पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ के लिए ग्लब्स, कैप एवं मास्क सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराए। उदेई मोड़ थाना के पुलिस अधिकारी जगदीश भारद्वाज ने सभी सामग्री को उपयोगी एवं आवश्यक बताया। उन्होंने इसके लिए पूर्व विधायक गुर्जर का आभार जताया। इसी प्रकार उदेई मोड़ से फव्वारा चौक तक ड्यूटी कर रहे पुलिसकार्मिकों को ग्लब्स, कैप एवं मास्क सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराए। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि लॉक डाउन के पालन के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें।