दो-दो बालिकाओं को देंगे निशुल्क शिक्षा


11-11 सौ रुपए की दी आर्थिक सहायता
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सिटी तहसील के जाट बड़ौदा गांव में हाल ही आकस्मिक घटना के बाद नटवर नागर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि दोनों परिवारों की दो-दो कन्याओं को कक्षा प्रथम से बारहवीं तक वाहन सहित नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराएंगे। साथ ही दोनों परिवारों को 11-11सौ रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्यारेलाल बैरवा पुत्र प्रभुलाल बैरवा व दिनेश चंद बैरवा पुत्र देवीलाल बैरवा खेत से काम कर घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक ११केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई।