
एक का शव बरामद, अन्य तीन छात्राओं की तलाश जारी
नवी मुंबई के पास पांडवकड़ा झरने के पास पिकनिक मनाने गईं चार छात्राएं पानी के तेज बहाव में बह गई। घटना शनिवार सुबह खारघर में ड्राइविंग रेंज के नजदीक हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गया। इसमें एक 19 वर्षीय छात्रा नेहा जैन का शव बरामद भी कर लिया गया है। अन्य तीन छात्राओं की खोज जारी है। सभी छात्राएं मुंबई के चेंबूर की रहने वाली थीं।