मकर संक्रांति पर गोपाल गोशाला में महोत्सव 14 को


मुख्य अतिथि रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेन्द्र मीना होंगे
गंगापुर सिटी के दशहरा मैदान स्थित श्री गोपाल गोशाला परिसर में मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। गोशाला परिसर में 14 जनवरी को सुबह 9 बजे यज्ञ, हवन किया जाएगा। दोपहर ढाई बजे से गो भक्त सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेन्द्र मीना तथा डॉ. राजेन्द्र शास्त्री विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ. सीपी गुप्ता करेंगे। बैठक के दौरान श्री गोपाल गोशाला समिति अध्यक्ष हेमन्त शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे।