कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी

करौली। कोरोना के संक्रमण को रोकने में घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का अहम् महत्व है। लॉक डाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना से कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल की जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने में निरन्तर कर्मठा के साथ कार्य कर रहा है, लेकिन विभागीय कार्मिकों के कार्य के साथ आमजन का सहयोग अपेक्षित है। लॉक डाउन का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग (एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी) अति आवश्यक है। कोरोना संक्रमण रोक में आमजन की बडी भागीदारी है, जिसे वह पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाये तो हम जल्द ही कोरोना से जंग जीत पाएंगे।
कोरोना से जंग के हथियार
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध इन हथियारों को आमजन काम में ले तो जिले में हम कोरोना को जल्द हरा पाएंगे। जिसमें लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर रहना, नियमित हाथ धोना व स्वच्छता रखना, रूमाल या टिश्यू पेपर पर ही छींकना व खांसना, भीड से बचना, लोगों से पर्याप्त दूरी, घर के बाहर जाते समय मास्क का उपयोग एवं हाथ न मिलाना शामिल है।