गोदाम के ताले तोड़ चुरा ले गए चप्पल-जूते

-दोना पत्तल गली में वारदात
गंगापुरसिटी।
शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात चोर दोना पत्तल गली स्थित गोदामों से जूते, चप्पल सहित अन्य सामान चुरा ले गए। शनिवार सुबह एक दुकानदार के गोदाम पर पहुंचने पर चोरी के बारे में पता चला। दोना पत्तल गली में मोहित शू स्टोर फर्म संचालक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही एक मकान में दुकानदारों के गोदाम है। उसके गोदाम का ताला तोड़ कर चोर तीन जोड़ी कपड़े के जूते व चार जोड़ी चप्पल चुरा ले गए। वहीं कालिन्दी फुटवीयर के भावेश माहेश्वरी ने बताया कि चोर उसके गोदाम की कुंदी को तोड़ कर 8-10 जोड़ी लेडिज चप्पल ले गए। इसी प्रकार ठेला लगाने के वाले जुगल प्रसाद ने बताया कि चोर उसके गोदाम से ताले, बेल्ट, पर्स आदि सामान चुरा ले गए। सुबह करीब 10.30 बजे भावेश माहेश्वरी गोदाम पर पहुंचे तो चोरी के बारे में पता चला। इस बारे में पुलिस को सूचना भी दी है।

READ MORE: भाविप कुशालगढ़: मोक्षधाम में श्रमदान कर सफाई की

गौरतलब है कि शहर में पिछले दिनों से चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं, इससे लोगों में नाराजगी है। गुरुवार रात चोरों ने शिवपुरी बी कॉलोनी में किराने की दुकान में चोरी की। वहीं बुधवार रात स्टेशन रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास किराने की दो दुकानों की शटर ऊंची कर करीब पौने दो लाख रुपए की नकदी व सामान पार कर ले गए। इससे पहले कॉलेज रोड और करौली फाटक इलाके में भी चोर किराना की दुकानों को निशाना बना चुके हैं। इसी प्रकार बूचौलाई गांव में भी चोर वारदात को अंजाम देकर नकदी पर हाथ साफ कर चुके हैं। लगातार चोरी की घटनाओं के चलते लोगों में रोष व्याप्त है।