
दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या, गांव में उबाल
ग्रेटर नोएडा. कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका निक्की (28 वर्ष) को ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें निक्की का छोटा बेटा कहता है— “पापा ने चाटा मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी।”
प्रदर्शन और आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। हाथों में “Justice for Nikki” और “निक्की बहन को इंसाफ दो” लिखे बैनर लेकर लोग धरने पर बैठ गए। नारे लगाए जा रहे हैं— “फांसी दो, खून के बदले खून चाहिए।”
पीड़िता की मां का बयान
निक्की की मां ने कहा, “बेटी की जलाने से 5 मिनट पहले पति से बात हुई थी। अब खून के बदले खून चाहिए।” गांव से लेकर थाने तक धरना-प्रदर्शन जारी है और हालात प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।
Read More : आंध्र प्रदेश के सीएम बने देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री
पुलिस की कार्रवाई
21 अगस्त की रात फोर्टिस अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि निक्की गंभीर रूप से झुलस गई है। सफदरजंग अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि बहन की शिकायत पर पति विपिन और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पति को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।