डी.एस.साईंस एकेडमी द्वारा सुपर 30 आईआईटी व नीट के टार्गेट बैच शुरू

टार्गेट बैच प्रारंभ

गंगापुर सिटी। गत वर्ष नीट टार्गेट प्रारंभ किया गया था उसकी अपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष डी.एर्स.साईंस एकेडमी नीट टार्गेट के साथ आईआईटी के टार्गेट बेच भी शुरू कर दिये हैं। इन टार्गेट बेच में 30-30 विद्यार्थी तैयार किये जावेंगे।
डी.एस. साईंस एकेडमी में कक्षा 12 के साथ आईआईटी मेन में 171 सलेक्शन देकर जो कीर्तिमान रचा है उससे एकेडमी आश्वस्त है कि जो विद्यार्थी कक्षा 12 के साथ आईआईटी या नीट में चयनित नहीं हो पाये हैं उन्हें एकेडमी अपने मार्गदर्शन में अपनी सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी टीम के द्वारा सफलता के लिए तैयार करेगा।
पिछले चार वर्ष से डी.एस.साईंस एकेडमी के आईआईटी व नीट के परिणाम प्रतिशत आधार पर कोटा के परिणामों पर भारी है। विद्यार्थी घर का वातावरण छोड़कर आईआईटी व नीट का सपना लेकर कोटा जाता है एवं आर्थिक एवं मानसिक रूप से मायूस होकर असफलता के साथ लौटता है। इस संकट पर चिंतन करते हुए डी.एस.साईंस एकेडमी के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने अपनी अनुभवी टीम के साथ निर्णय करके यह प्रतिबद्धता जताई है कि माता-पिता के साथ रहकर घर के खाने के साथ आईआईटी व नीट के सुपर 30 बैच में अध्ययन कर सफलता हासिल करें।