ढोल-नगाड़ों के बीच वैक्सीन की पहली खैप गंगापुर पहुंची

गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय सवाईमाधोपुर से वैक्सीन की पहली खैप ढोल-नगाड़ों के साथ गंगापुर सिटी राजकीय चिकित्सालय पहुंची। वैक्सीन के साथ उपजिला कलेक्टर अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। वहां उन्होंने इस वैक्सीन बॉक्स को वैक्सीन डिपो में रखवाया।

READ MORE: कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से 3 स्थानों पर लगेगी

इस मौके पर मौजूद ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना ने कहा कि शुक्रवार को 8०० वैक्सीन राजकीय चिकित्सालय पहुंची है। इनमें से 400 लोगों को पहले लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए 5 कार्मिक लगाए गए हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। वैक्सीन लगवाने के लिए गंगापुर ब्लॉक में करीब 1650 लोगों का रजिस्टे्रशन हुआ है। इनमें से 750 व्यक्ति शहरी तथा शेष ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सभी मेडिकल हेल्थ वॉलंटियर्स हैं। एक दिन में करीब 100 व्यक्तियों के वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक, पुलिस विभाग व अन्य कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ही लगाई जाएगी।