पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को


0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
सवाई माधोपुर।
पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाने का कार्य पोलियो बूथ पर 19 जनवरी को किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के  तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की बूथ पर लाकर अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 958 तथा शहरी क्षेत्र (सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय एवं गंगापुर में) 54 हजार 720 बच्चों को जिले में कुल 2 लाख 31 हजार 678 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1294 एवं शहरी क्षेत्र में 235 कुल 1529 पोलियो बूथ स्थापित किए गए है। जिसमें 3412 वेक्सीनेटर्स एवं 183 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। बूथों एवं अन्य कार्य के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखते हुए मिशन मोड में कार्य करने तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान में आपसी समन्वय रखते हुए सहयोग के साथ अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।