लायंस क्लब गरिमा की साधारण सभा में प्रतिभाओं का किया सम्मान

नवीन कार्यकारिणी को सौंपा कार्यभार

गंगापुर सिटी। लायंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा की साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार शाम को होटल मंगलम पैलेस में क्लब अध्यक्ष लायन आशीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। क्लब गरिमा के सचिव लायन मुकेश राजाराम मीना ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष क्लब द्वारा वर्ष 2018-19 में किये गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इस वर्ष क्लब द्वारा हेल्पजोन के माध्यम से लगभग 8 हजार कपड़ों का वितरण निर्धन एवं असहाय परिवारों को किया गया तथा अन्नदान अभियान के तहत लगभग एक टन से भी अधिक आटा, दाल का वितरण गरीब परिवारों को किया गया। क्लब द्वारा फरवरी माह में नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत 334 नेत्र रोगियों की आँखों का ऑपरेशन किया जाकर सफल लैंस प्रत्यारोपण किया गया। गंगापुर सिटी के इतिहास में यह अब तक का सबसे सफल आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर रहा है। क्लब के सदस्य द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लब का प्रतिनिधित्व किया गया जो कि पूरे जिले में प्रथम बार हुआ है। इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा गत वर्ष लायंस क्लब गंगापुर सिटी गोल्ड के रूप में नवीन क्लब खोला गया एवं आगामी सत्र की शुरुआत में ही प्रान्त का सबसे पहला नया क्लब लायंस क्लब करौली के रूप में खोलने का गौरव भी लायंस क्लब गरिमा को ही प्राप्त हुआ है।
सभा के दौरान कोषाध्यक्ष अमित गोयल द्वारा सभी सदस्यों से उनकी सदस्यता आगामी सत्र में जारी रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान कर अनुमोदन किया। क्लब अध्यक्ष द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी माह की 20 एवं 21 तारीख को आगरा में प्रान्तीय संयुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रान्तपाल द्वारा ताज होटल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कैबिनेट मीटिंग तथा पीएसटी कार्यशाला के साथ अवार्ड सेरेमनी को भी रखा गया है जिसके लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क से सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में भागीदारी का संयोजक लायन मनीष सागवान को बनाया गया है जो सभी सदस्यों से प्राप्त सहमति के उपरांत तदनुरूप कार्यक्रम में पंजीयन की कार्यवाही करवाएंगे।
इस अवसर पर 43 छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा गत शैक्षणिक सत्र में प्राप्त की गई सफलता के लिए लायंस क्लब गरिमा द्वारा प्रोत्साहित कर पुरस्कार प्रदान किये गए। लायंस इंटरनेशनल से क्लब के सदस्य आशीष कुमार शर्मा, सौरभ बरडिया, मयंक अग्रवाल, मनीष गुप्ता, पंकज जैन को सिल्वर सेंटेनियल अवार्ड प्राप्त हुए हैं जिन्हें क्लब अध्यक्ष द्वारा साधारण सभा के दौरान संबंधित सदस्यों को प्रदान किया जाकर सम्मानित किया गया।
क्लब में शामिल नवीन सदस्य डॉ. मनोज जैन, डॉ. सुलेखा जैन, डॉ. संतोष बंसल, रीटा बंसल का क्लब सदस्यों से परिचय कराया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब करौली के सदस्य नितिन सिंघल एवं जयंत शर्मा भी मौजूद रहे, जिनका लायंस क्लब गरिमा के सदस्यों ने स्वागत किया। सभा के अंत में नव नियुक्त ज़ोन चेयरपर्सन आशीष कुमार शर्मा तथा निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा नवीन सत्र हेतु निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष कुबेर गोयल, सचिव लायन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल को मंचासीन करवाकर एवं पदानुसार बैज प्रदान कर अनौपचारिक रूप से कार्यभार हस्तांतरित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुबेर गोयल ने गत दो वर्षों में लायंस क्लब गरिमा द्वारा किये गए शानदार सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पंकज मंगलम, सोमव्रत अग्रवाल, सचिन बंसल, गोविंद बंसल, राहुल नरुका, विमल अग्रवाल, डॉ. मुकेश बंसल, ओम अग्रवाल, विनोद खण्डेलवाल, हिना गौत्तम, आभा मीना, रक्षा बरडिया, भावना गोयल, पूजा गुप्ता, डॉ. तृप्ति बंसल, सपना बंसल, क्षमा अग्रवाल, अंजू गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल सहित लायंस क्लब गरिमा के सदस्यों के परिवारजन मौजूद रहे।