संस्थान का मुख्य उद्देश्य बेटियों का विकास करना है

प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत करते शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी।

कला व विज्ञान संकाय में अव्वल रहने वाली बेटियों का किया सम्मान

गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं में कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग में अव्वल रही छात्राओं का सम्मान समारोह अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य महेश कुमार गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के समक्ष संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, महामंत्री अरविन्द गोयल, उपाध्यक्ष मंजू मंगलम, सचिव लक्ष्मीकांत अग्रवाल सहित बद्रीप्रसाद खूंटामार, राजकुमार गोयनका, दीनदयाल गुप्ता, महेश तुलारा, महेश गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस गुर्जर, बीएड प्राचार्य वेदपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री अरविन्द गोयल ने संस्थान द्वारा महिला शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे संस्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य गंगापुर परिक्षेत्र की छात्राओं को प्रथम कक्षा से ही उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाना है। इस दौरान विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पूजा मीना, द्वितीय स्थान मनीषा कुमारी मीना, तृतीय स्थान पर काजल मीना, कला वर्ग में प्रथम स्थान पूजा सैनी, द्वितीय स्थान अनीता गुर्जर, तृतीय स्थान रवीना मीना के साथ सभी उत्तीर्ण को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र एवं माला पहना कर सम्मान किया गया।