सवाई माधोपुर स्थापना दिवस: 19 एवं 20 जनवरी को

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होगा कार्यक्रमों का आयोजन
सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर उत्सव के रूप में आयोजित होगा।  कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना के साथ किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह आठ बजे रन फॉर सवाईमाधोपुर का आयोजन उप वन संरक्षक कार्यालय रणथंभौर रोड से सरस डेयरी तक होगा। कोरोना को देखते हुये इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग रहेंगे। इसी दिन सुबह 9 बजे से त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर में महाआरती का आयोजन होगा। सुबह दस बजे शिल्प ग्राम में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। सुबह 11 बजे नगरपरिषद परिसर में स्थित शहर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा।
20 जनवरी को शिल्पग्राम में सुबह दस बजे साफा प्रतियोगिता एवं सुबह 11 बजे मांडना प्रतियोगिता के आयोजन होंगे। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित अन्य अधिकारियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

फेस मास्क वितरित कर बताये कोरोना से बचाव के उपाय

सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत सवाई माधोपुर नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये लोगो को फेस मास्क वितरित कर जागरूक किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने आमजन को कोरोना वायरस के जागरूक करते हुए लोगो से मुंह पर मास्क लगाने, अनावश्यक बाजरों में नही घूमने, दो गज की दूरी का पालन करने, सेनेटाईजर का इस्तमाल करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया।
नगर परिषद के कार्मिको ने सोमवार को आश्रय स्थल नगर परिषद, आश्रय स्थल खण्डार बस स्टेण्ड व सामान्य चिकित्सालय, ठींगला, खेरदा, बजरिया, सब्जी मण्डी, रेल्वे कॉलोनी, पुरानी ट्रक यूनियन सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आमजन को फेस मास्क वितरित कर और पोस्टर स्टीकर चस्पा कर कोरोना के प्रति जागरूक किया।