राजस्थान में ₹456 करोड़ का सोलर पैनल घोटाला उजागर

फर्जी बैंक गारंटी के सहारे कंपनी ने लिया ₹46 करोड़ एडवांस, सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा

जयपुर: राजस्थान में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (RREC) द्वारा मार्च-अप्रैल 2025 में सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का ₹456 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था। यह टेंडर Tiriy Nopicon नामक फर्म को आवंटित किया गया, जिसने ₹60 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी जमा करवाई।

घोटाले का खुलासा

जांच में सामने आया कि फर्म द्वारा दी गई बैंक गारंटी असली नहीं थी। इस आधार पर कंपनी को ₹46 करोड़ एडवांस जारी कर दिया गया। सीबीआई ने जब बैंकों से दस्तावेज मांगे तो स्पष्ट हुआ कि ऐसी कोई गारंटी जारी ही नहीं की गई थी।

Read More: दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी, ‘Terrorizers 111’ ने मांगी क्रिप्टोकरेंसी

कार्रवाई की तैयारी

RREC ने फर्म को नोटिस जारी करते हुए ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में बैंक और कंपनी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।

जांच जारी

सीबीआई मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है और जल्द ही इस पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।