10 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

मंगलवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन की 10 सैशन साईट बनाई
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग पर होगा टीकाकरण
मीडियाकर्मियों, वन विभाग,महिला एवं बाल अधिकारिता, परिवहन, डीओआईटी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिकों का भी होगा टीकाकरण
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान का जिले में रविवार से शुरू कर दिया गया।
टीकाकरण प्रभारी आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए मंगलवार को जिले में 10 सैशन साइट्स पर ये टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बजरिया यूपीएचसी, पीएमओ सवाई माधोपुर, पीएमओ गंगापुर, यूपीएचसी उदेई मोड, सीएचसी बौंली, बामनवास, चौथ का बरवाडा, मलारना डूंगर, वजीरपुर एवं खंडार में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 18 प्लस आयु के लाभार्थियों को स्वयं कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना होगा। सैशन साइट पर केवल आइडी दिखानी होगी, तत्काल रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
मीडिया एवं प्राथमिकता निर्धारित विभागों का टीकाकरण मंगलवार को दोपहर दो बजे से बजरिया शहरी पीएचसी परः आरसीएचओ ने बताया कि जिला मुख्यालय की ष्बजरिया शहरी पीएचसी पर दोपहर दो बजे से मीडियाकर्मियों, वन विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता, परिवहन, डीओआईटी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिकों का भी होगा टीकाकरण किया जाएगा। संबंधित विभाग के कार्मिक अपना कार्मिक आईडी एवं पहचान पत्र लेकर आए। इनका पंजीयन मौके पर ही किया जाएगा।

सोमवार को जिला अस्पताल से 17 मरीज कोरोना को मात देकर घर के लिए हुए डिस्चार्ज
जिला अस्पताल में बनाया गया 14 बेड का आर्ब्जर्वेेशन रूम
जिला चिकित्सालय में पहुंचे 13 एवं गंगापुर में 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने, गाइड लाइन की पालना करवाने तथा उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों का बेहतर एवं सर्वाेत्तम उपयोग करते हुए कोरोना सक्रमित मरीजों को उपचार किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमितों को समय पर उपचार मिले इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कोरोना वार्ड संचालित करवाकर कम गंभीर मरीजों का उपचार इन केन्द्रों पर शुरू करवाया गया है।
जिला एवं उप जिला अस्पताल में मरीजों समुचित उपचार की सुविधा मिले, बेड के लिए परेशानी नहीं हो, ऑक्सीजन की उपलब्धता समुचित बनी रहे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर कलेक्टर द्वारा बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में लगाए गए 14 नए बेडः कलेक्टर द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के चिकित्सालय में आर्ब्जर्वेशन रूम बनाने एवं इसमें ऑक्सीजन बेड लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि मरीज को अस्पताल में आते ही तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके। इसकी पालना में सोमवार को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में 14 बेड का ऑर्ब्जवेशन रूम बनाया गया है। इन बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता भी है। गंगापुर में भी आर्ब्जर्वेशन रूम बनाकर सुविधा शुरू की जा रही है।
जिले को मिले 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरः कलेक्टर के प्रयासों से गत दिवस 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हो गए है। शीघ्र ही और कंसंट्रेटर मिलने वाले है। प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 13 सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय एवं 7 गंगापुर उप जिला अस्पताल को दिए गए है। इनके मिलने से आर्ब्जर्वेशन बेड पर मरीज को तत्काल ऑक्सीजन की उपलब्धता मिल सकेगी।
सोमवार को 17 मरीजों ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से किए गए डिस्चार्जः सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के प्रवक्ता डॉ अंजनी मथुरिया के अनुसार जिला चिकित्सालय में सोमवार को दोपहर दो बजे तक 24 घंटे में 17 भर्ती मरीजों ने कोरोना को मात दी एवं स्वस्थ होने पर उन्हें घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार पिछले चौबीस घंटे में 31 नए मरीज भर्ती किए गए। दोपहर दो बजे तक कोरोना के 126 मरीज सामान्य चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती थे। इनमें से 122 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। चिकित्सालय में पांच ऑक्सीजन बेड सहित कुल 19 बेड खाली है। जिला अस्पताल में एक बाईपेप आईसीयू भी चालू किया गया है।
केम्पस एवं गैलरी को करवाया जा रहा है सेनेटाइजः जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय के केम्पस एवं गैलरियों को नगर परिषद के सहयोग के नियमित सेनेटाइज करवाया जा रहा है। इसी प्रकार सीसीटीवी केमरों की रिपेयर का कार्य करवाकर इन्हें वार्ड में लगवाकर मॉनिटर बाहर लगवाने का कार्य चल रहा है। जिससे मरीजों के अटेंडेंट वार्ड की स्थिति को बाहर ही देख सकेंगे।
ऑक्सीजन की पाइप लाइन एवं सिलेंडर से सतत सप्लाईः जिला कलेक्टर ने बताया कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर में ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन एवं सिलेंडर से सतत बनाई गई है। जिला चिकित्सालय में पाइप लाइन से 79 बेड पर तथा सिलेंडर से 43 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट के निर्बाध संचालन के लिए 24 घंटे कार्मिकों एवं इंजिनियरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार रेमडेसिविर चिकित्सकों की अभिशंषा के अनुसार पारदर्शिता रखते हुए उपलब्ध करवाई जा रही है।
मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंगः सामान्य चिकित्सालय में फिजिशियनांे द्वारा वार्ड में सुबह शाम विजिट के साथ मनोचिकित्सक की टीम द्वारा भी मरीजों की काउंसंलिंग की जा रही है। इसी प्रकार अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त रखते हुए जिला एवं उप जिला चिकित्सालय सहित चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है।

सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में मरीजों की काउंसंलिंग करते मनोचिकित्सक।

जिसने मास्क नहीं पहना है, उसे टोको अभियान पर जोर, लोगों से गाइडलाइन की पालना का आग्रह
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के साथ ही लॉकडाउन के तहत लगाई गई पाबंदियों एवं एडवाजरी का पालना सख्ती से करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में बार बार अपील की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आमजन से ‘‘उसे टोको, जिसने मास्क नहीं पहना है’’को  अभियान के रूप में लेकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा कोरोना एडवाईजरी एवं गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक है, तेजी से फैल रही है। इस बार गांवों तक पहुंच गई है। युवा, बच्चे गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हो रहे है। उन्होंने आग्रह किया है कि लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें, घर में ही रहे। दूसरों को भी यही सलाह दे तभी संक्रमण की चौन टूटेगी। जो लापरवाह है उन्हें टोकें-उन्हें रोकें। मास्क नहीं पहनने वालों को समझाएं, कोरोना खतरनाक स्तर पर है। इसके संक्रमण की चैन को तोडने के लिए प्रोटोकॉल की पालना करना, मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करने सहित अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि सभी नागरिक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन की स्वयं पालना करें। जिससे कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने किया पैदल मार्च
लॉकडाउन एवं जन अनुशासन पखवाडे की गाइडलाइन की पालना करवाई
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार की चैन को तोडने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडा एवं सख्त लॉकडाउन लगाया हुआ है। जिला कलेक्टर द्वारा जिले में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की 29 जेईटी बनाई गई है। संयुक्त टीमो ंद्वारा सख्ती के साथ गाइड लाइन की पालना करवाने तथा गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।
सोमवार को सुबह नौ से साढे नौ बजे के बीच सभी उपखंड मुख्यालय एवं बडे कस्बों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दिए।
सवाई माधोपुर में तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, थानाधिकारी कुसुमलता सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। इसी प्रकार गंगापुर में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। मित्रपुरा, बौंली, चौथ का बरवाडा, मलारना डूंगर, खंडार वजीरपुर,  बामनवास सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा पैदल मार्च निकाला तथा लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने, मास्क लगाने, गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया।

पैदल मार्च निकालकर लॉकडाउन की पालना का संदेश देते पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी।

‘‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’’ मानकर कार्य करें ग्राम स्तरीय कोर कमेटियां
गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाएंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे तथा लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है। जिससे कोरोना के संक्रमण का प्रसार रोककर इसकी चैन को तोडा जा सके।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पाये जाने के कारण पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग हेतु गाँव में आमजन को प्रेरित करने एवं राज्य सरकार द्वारा  जारी गाइडलाईन की अच्छे से पालना करवाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशील ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी को निर्देशित किया है कि ‘‘मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी’’ मानकर कमेटियां दी गई जिम्मेदारी एवं कार्य करना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही प्रतिदिन की कार्यवाही से पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करायेगी।
कमेटियां गंावों में निर्धारित समय पर अनुमत दुकानों के अलावा अन्य दुकाने नहीं खुलने देना एवं अनुमत दुकानों को समय पर बन्द करवाना, गाँव में कन्टेनमेंट जोन बनने पर प्रभावी रूप से नो मूवमेंट की पालना करवाने का कार्य सुनिश्चित करेंगी। इसी प्रकार गाँव/कस्बा में बिना काम घूमने वाले व्यक्तियों को समझाईश कर घरों में रहने के लिए प्रेरित करेंगी। सहयोग नहीं करने वाले लांेगो के बारे पुलिस एवं प्रशासन को सूचना देेंगे। लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेंगी। . मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा ज्यादा लाभांवित करवाएंगे। प्रत्येक घर का सर्वे कर बीमारी के लक्षण होने पर जाँच के लिए समझाईश करने तथा आवश्यकता अनुसार मेडीकल किट उपलब्ध करवाएंगे। मास्क, सैनेटाईजर, सोशियल डिस्टेन्स के संबंध में लोगों को समझाईश करवाएंगे। पुलिस व प्रशासन से सम्पर्क कर गॉव को सेेनेटाईज करवाना, आने वाले समय में जो शादिया निर्धारित है उनको आगे बढ़ाने हेतु लोगों को समझाईश करना, अगर शादी की जा रही है तो राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार 11 व्यक्तियों से ज्यादा शादी में शामिल नहीं होने के संबंध में समझाईश करेंगें तथा उल्लंघन की स्थिति में पुलिस व प्रशासन को सूचना देना।
कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत कोर कमेटी इन कार्याे में पुलिस मित्र व ग्राम दल के सदस्य, स्वास्थ्य मित्र एवं अन्य व्यक्ति जो स्वेच्छा से उक्त कार्य में सहयोग कर सकते हैं का भी सहयोग ले सकती है। संबंधित थानाधिकारी बीट कान्सटेबल, बीट प्रभारी एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से निरन्तर सम्पर्क कर सहयोग प्रदान करेंगे।

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या रही 162
सवाई माधोपुर।
सोमवार को सामान्य चिकित्सालय की सेंपल जांच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव की संख्या 162 रही। जबकि 145 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव निकली। कुल 307 सैंपलों की जांच की गई। कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु भी दर्ज हुई। अब जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 3306 है।

इंदिरा रसोई के माध्यम से निःशु ल्क भोजन वितरित
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा सेनेटाइजेशन करवाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 10 मई से 24 मई 2021 रेडअलर्ट लॉक डाउन जन जागरूकता अभियान तहत कई पाबंदिया लगाई गई है। रविवार को नगरपरिषद् की टीम ने शहर के ट्रक यूनियन, एम.पी. कॉलोनी, राजकीय चिकित्सालय, इन्दिरा रसोई आश्रय स्थल आदि स्थानों पर मुख्यमंत्री के अपील वाले पोस्टर तथा मास्क विहीन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये तथा कंटेंटमेंट जोन एवं अलग अलग वार्डो में सेनेटाईज का कार्य भी किया गया। कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 15 व्यक्तियों से 2100 रूपये का जुर्माना वसूला।
कोरोना गाईड लाईन की समझाईश एवं जिला कलेक्टर का संदेश आदि का प्रचार प्रसार हेतु 25 ऑटो रिक्शा, ऑटो के माध्यम से लोगों को समझाईश की। इन्दिरा रसोई के माध्यम से कोविड केयर संेटर पर निःशुल्क भोजन एवं पानी की व्यवस्था तथा आमजन एवं गरीब व्यक्तियों को उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में टीम गठित कर अनवरत रूप सुबह व शाम भांेजन उपलब्ध कराया जा रहा है।  
शहर के अलग अलग स्थानों खैरदा, सिविल लाईन, ठिंगला, ट्रक यूनीयन, बजरिया आदि स्थानों पर एवं वार्डो में सोडियम हाईपों क्लोराईड का छिडकाव किया गया।

एम्बूलेंस व शव वाहन का किराया निर्धारित
निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर दें नियंत्रण कक्ष पर सूचना
सवाई माधोपुर।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मे कोविड-19 महामारी के समय आमजन को सुलभ एवं सस्ती एम्बूलेंस सेवा उपलब्ध कराने हेतु एवं एम्बूलेंस की दरों मे एकरूपता लाने हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में एंबूलेंस व शव वाहनों का किराया निर्धारित किया गया है।
जिला परिवहन निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि प्रथम 10 किमी तक 500 रू जिसमंे आना जाना सम्मलित होगा। 10 किमी के बाद वाहन मारूति वेन, मार्शल, मैक्स आदि की दर 12.50 रू प्रति किमी, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कूर्जर, रायनों आदि की दर 14.50 रू प्रति किमी तथा अन्य बडे एम्बूलेंस व शव वाहन की दर 17.50 रू प्रति किमी निर्धारित की गई है। इसके अलावा एसी वाहन होने पर 1 रू प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।
उन्होंने बताया कि कोविड के मरीज एवं शव को लाने ले जाने हेतु एम्बूलेंस चालक की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए पीपीई किट एवं सेनेटाईजेशन का व्यय प्रति चक्कर 350 रू अतिरिक्त वसूल किया जा सकेगा। एम्बूलेंस व शव वाहनों का 10 किमी बाद का किराया दोनो तरफ का लागू होगा। इसके अलावा किसी भी वाहन का रात्रि का अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा। उन्होने बताया कि एम्बूलेंस संचालक द्वारा आमजन से अधिक राशि वसूलने पर जिला कलेक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष नंबर 07462-220201, 07462-221453 पर शिकायत की जा सकती है।