रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा 11 सूत्रीय मांगपत्र

कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार को कोटा मंडल के रेलकर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में 11 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि मुख्य लोको निरीक्षक (बिजली) वेतनमान 9300-34800 4600 ग्रेड पे (लेवल-7) के चयन में अनियमितता, सिग्नल विभाग के कर्मचारियों की समस्याएं, टिकिट चैकिंग स्टाफ के रेस्ट हाउसों को एयरकूल्ड, खाना इत्यादि रनिंग कर्मचारियों के समतुल्य करने, रेलवे कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था, ट्रेकमैनों की समस्याएं, एलडीसीई क्वोटे के तहत स्थापना, डब्ल्यूसीएसएम एवं एमओसीजी गु्रप के कार्यालय अधीक्षक पेबेण्ड 4200 का चयन करवाने, इंजीनियरिंग व ट्राफिक गेटों पर कार्यरत रेलकर्मचारियों की 8 घंटे ड्यूटी करने, कोटा मंडल पर कार्यरत 100 से अधिक वरिष्ठतम ट्रेकमेन को 2800 ग्रेड पे के वाईवा-वॉईज टेस्ट में द्वेषतापूर्ण अनुत्तीर्ण किये जाना, कोटा मंडल के समस्त कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाईजर एवं टायॅलेट शॉप तथा दस्ताने उपलब्ध कराने, कोटा वैगन रिपेयर शॉप में रिक्तियों के संबंध में तथा महिला रेलकर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
गालव ने महाप्रबंधक का ध्यान कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की ओर आकर्षित करते हुये बताया कि रेलकर्मचारियों को मास्क, सेनेटाईजर, टॉयलेट शॉप तथा दस्ताने पूर्व में ही वितरित किये गये थे परन्तु अब वितरित करना बन्द कर दिया गया है। साथ ही ट्रेकमेन को 2800 ग्रेड पे के टेस्ट में अनुतीर्ण किये जाने के विषय को भी बहुत ही गंभीरता से रखा बताया कि अधिकांश ट्रेकमैनों को महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है फिर भी द्वेषतापूर्ण अनुतीर्ण कर दिया गया है।
महाप्रबंधक ने यूनियन की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।