15 Point Program की भागीदारी बढ़ायें अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

Point Program
Point Program

15 Point Program जयपुर: मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के 15 Point Program एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से आयोजित हुई।

15 Point Program Participation

मुख्य सचिव ने अल्पसंख्यकों के हितार्थ चल रहे 15 Point Program की भागीदारी अधिकतम किये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने तकनीकी शिक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इसका विश्लेषण कर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। श्री आर्य ने राजस्थान अल्पसंख्यक सहकारी वित्त एवं विकास निगम के स्वीकृत ऋणों का वितरण तत्काल करने के निर्देश भी दिये। 

Read Also: गांवों के Development को लेकर गंभीरता से काम कर रही सरकार

बैठक मेें पीएमजेवीके योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में नवम्बर 2019 में प्रेषित 60.19 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-2021 हेतु राशि 241.00 करोड़ रुपये के पूर्व प्रेषित नवीन प्रस्तावो का कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। बैठक में पीएमजेवीके अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की भौतिक एव वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राजस्थान की उपलब्धि बहुत अच्छी है। उन्होंने इनमें अल्पसंख्यकों की कम भागीदारी को बढाये जाने पर बल दिया।
बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यो की भी समीक्षा की । तथा समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Read Also: विकसित करें नया भिवाड़ी Industrial Area निवेशकों में हो नीतियों और संसाधनों की प्रभावी ब्रांडिंग

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने राज्य में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्य एवं प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर श्रीगंगानगर के सांसद श्री निहाल चन्द अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक एवं सयुक्त शासन सचिव श्री जमील अहमद कुरेशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। 

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now

Igone it’s

#college point program #young lords 13 point program #ups access point program #black panther 10 point program #turning point program