EXCLUSIVE NEWS: HOUSE LIFTING, जमीन से 4 फीट ऊँचा उठा मकान

गंगापुर सिटी। आदर्श नगर में 15 मिस्त्रियों ने मिलकर 150 जैक लगाए और 16 साल पहले 1200 वर्गफीट में बने एक मंजिला मकान को जमीन से चार फीट ऊपर उठा दिया। कुंजीलाल मीना ने यह मकान 2005 में जमीन खरीदकर मकान बनवा लिया था लेकिन पानी भरने की समस्या से निजात नहीं मिल रही थी।
मकान के सामने बनी सड़क की ऊंचाई ज्यादा होने से बारिश में आधा से एक फीट तक पानी घर में भर जाता था। इससे परेशान होकर आखिर उन्होंने मकान को जमीन से ऊपर उठाने का निर्णय लिया। इस निर्णय में उनका साथ दिया मिर्जा हाउस लिफ्टिंग वक्र्स के सादिक मिर्जा ने।
वक्र्स कम्पनी के कारीगरों ने 5 अप्रैल से मकान को चार फीट ऊँचा उठाने का काम शुरु किया, जिसे 11 मई 2021 को पूरा कर दिया।
कारीगरों ने बताया कि बने मकान को जैक लगाकर उठाने में 240 रुपए प्रति वर्गफीट का खर्चा आता है। इस मकान में करीब 3 लाख रुपए का खर्चा आया।
आपको बता दें कि यह मकान है बामनवास तहसील के दांतासूती निवासी कुंजीलाल मीना का, जो वर्तमान में बामनवास तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, झाडौली में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
आपको बताते हैं कि कारीगरों ने मकान को किस प्रकार 4 फीट ऊंचा उठाया-

  • सबसे पहले मकान के अंदर के फर्श को खोदा और नींवों को साइड से उखाड़कर दासे की पटियों के नीचे लोहे के एंगल फंसाए।
  • समूचे एंगलों को वेल्डिंग करके एक समान बेस तैयार किया और उसके नीचे जैक लगाए। कुल 150 जैक लगाकर उन्हें एक साथ आधा-आधा इंच उठाना शुरू किया।
  • जैक को लीवर से चलाने के लिए एक्सपर्ट कारीगर लगे, जो हेड मिस्त्री नेताराम की कमांड मिलने के बाद एक साथ सभी जेक को आधा-आधा इंच ऊपर उठाते हैं।
  • जब 150 जैक आधा इंच ऊपर आ जाते हैं तब दोबारा से फिर एक-एक करके सभी जैक लीवर के सहारे आधा इंच उठाए जाते हैं।
    वक्र्स कम्पनी के मालिक सादिक मिर्जा ने बढ़ती कलम को बताया कि मकान को ऊंचा उठाने का कार्य उनकी पीढ़ी पिछले 25 साल से कर रही है। वे अब तक करीब 150 मकान उठा चुके हैं। उनमें एक मंजील, दो मंजील, तीन मंजील, चार मंजील व पांच मंजीला मकान शामिल है। उन्होंने बताया कि वे अब तक नोएडा, मंसूरी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, गाजियाबाद, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में यह कार्य कर चुके हैं।