जिले में आज 2 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 140

गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज मिली जानकारी के अनुसार दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पहला केस बामनवास तहसील के बरनाला (बाटोदा) से तथा दूसरा वजीरपुर तहसील के खिदरपुर (पीलोदा) से है।
बामनवास के बरनाला (बाटोदा) से 60 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव है, जिसकी कोरोना जांच जयपुर में ही भण्डारी हॉस्पिटल में हुई, अब कोविड-19 का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में चल रहा है।
इसी प्रकार वजीरपुर तहसील के खिदरपुर (पीलोदा) से 21 वर्षीय युवक जो ईएफसीसी हॉस्पिटल जवाहर नगर जयपुर में केंटीन का कार्य करता है। इस युवका का कोविड-19 का इलाज आरयूएचएस अस्पताल जयपुर में चल रहा है।
कोरोना के प्रति प्रशासन की ओर से जिले की सम्पूर्ण जनता को सावधानी बरतते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। गंगापुर शहर के बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डर लगता है कि कहीं कोरोना का प्रकोप बढ़ ना जाए। हमें चाहिए कि हम इस भीड़ में शामिल नहीं होवें। तभी हम कोरोना से बच सकते हैं। प्रशासन को बाजारों में बढ़ती भीड़ पर कंट्रोल करना चाहिए, जिससे हम कोरोना पर विजय पा सकें।
आपको बता दें कि अब प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। यदि कोई दुकानदार बिना मास्क के मिलता है तो उस पर जुर्माना किया जा रहा है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam