22 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

CORONA INFECTION: हैल्प डेस्क 07462-221453 नंबर पर लगातार होगी संचालित

कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण से संबंधित समस्याओं को किया जाएगा समाधान
कलेक्टर ने हेल्प डेस्क प्रभारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर।
कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये जिला स्तरीय कोविड-19 हैल्प डेस्क का पुनर्गठन किया है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि हैल्प डेस्क 07462-221453 चौबीस घंटे कार्यरत रहेगी। हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारी कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के कार्य से संबंधित समस्त समस्याओं का रजिस्टर में इंद्राज कर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निदान करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन सम्बंधी प्रक्रिया की जानकारी या कोई समस्या हो तो इस हैल्प डेस्क पर फोन कर सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान इसके प्रभारी होंगे। सुबह 8 से शाम 3 बजे तक संचालित पहली पारी के प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान-9413023770 होंगे। अपरान्ह 3 से रात 10 बजे तक की पारी में प्रभारी उप निदेशक कृषि अमर सिंह 9414665411, सहायक औषधि नियंत्रक अजय सबल 8854839455, वरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार 9461352292 एवं कनिष्ठ सहायक ड्यूटी देंगे। रात 10 बजे से सुबह 8 बजे वाली पारी में प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पीओ कालूराम मीना  9414496524 और इसी विभाग के जितेन्द्र खंगार 8005594972 होंगे। इसके लिए रिजर्व दल भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus पर गहलोत कैबिनेट की मीटिंग, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत दूर करने पर होगा मंथन

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हेल्प डेस्क के प्रभारियों एवं वार रूम के प्रभारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने माइक्रों कंटेनमेंट जोन बनवाने, होम क्वारंटीन किए गए लोगों द्वारा इसकी पालना करने के संबंध में बीट कांस्टेबल से फीडबेक लेने, पुलिस से संबंधित समस्याओं को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से निस्तारित करवाने के संबंध में विभागों के साथ समन्वय रखते हुए त्वरितता से करवाने के निर्देश दिए। बैठक मेें कलेक्टर ने कोविड के खिलाफ लडी जा रही जंग को जीतने के लिए अलर्ट मोड पर रहते हुए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड के खाली होने तथा उपलब्धता के संबंध में भी सभी सूचनाएं एवं जानकारी रखते हुए आमजन से प्राप्त शिकायतों के संधारण करने तथा संबंधित विभाग से सूचना प्राप्त कर अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को भी इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा भी उपस्थित थे।

हेल्प डेस्क के संचालन के संबंध में बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

हैल्प डेस्क, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में युद्ध स्तर पर कार्य सम्पादित करेः कलेक्टर
टीम का गठन कर प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर।
जिले के किस सरकारी और निजी अस्पताल में कितने कोविड बेड खाली हैं, इनमें आईसीयू बेड कितने हैं, ऑक्सीजन कितनी उपलब्ध है, कितने वेंटिलेटर खाली हैं, यह सूचना उस अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड पर तो अंकित होगी ही जिला और राज्य स्तरीय कन्टोल रूम को भी इसकी रियल टाइम जानकारी होगी जिससे मरीज के परिजन बेड के अभाव में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में न भटकें तथा मरीज को समय पर उपचार मिल सके।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस व्यवस्था की निगरानी के लिये एडीएम की अध्यक्षता में  जिला स्तरीय दल गठित किया है। इसमें सवाईमाधोपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप मीणा 9413380862 और रीको के वरिष्ठ प्रबंधक बी. एल मीना 9414040691 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi holds high level meeting: ऑक्सीजन इमरजेंसी पर मोदी की मीटिंग, पीएम बोले- बिना रुकावट के हो सप्लाई

कलेक्टर ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर इल दल और जिला स्तरीय हैल्प लाइन के दायित्वों, कार्याे तथा तत्परता से कार्य करने के बारे में सम्बंधित कार्मिकों को जानकारी और निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले के अस्पतालों में किसी भी हालत में ऑक्सीजन की उपलब्धता कम न हो तथा ऑक्सीजन की मरीज तक सप्लाई में कोई तकनीकि खराबी न आये। पावर कट न हो फिर भी पावर कट हो जाये तो वैकल्पिक व्यवस्था रखें ताकि ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा न आये। यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें जरा सी भी चूक कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
एसपी सुधीर चौधरी ने ग्राम और वार्ड स्तरीय निगरानी समितियों को पूर्ण सक्रिय रखने तथा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के लिये बीट कांस्टेबल, पैरा मेडिकल स्टाफ और पटवारी को पूर्ण सक्रिय रहने के निर्देश दिये।
एडीएम की अध्यक्षता में स्थापित दल जिले में स्थित राजकीय व निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर कोविड मरीजों  के  उपचार हेतु उपलब्ध बैड की संख्या में वृद्धि  हेतु आवश्यक उपाय करेगा तथा ऐसे सरकारी या निजी भवन जिनका उपयोग कोविड केयर सेन्टर के रूप  में किया जा सकता है, को चिन्हित करते हुये उनमें चिकित्सा सुविधा और स्टाफ उपलब्ध करवाने का कार्य करेगा।  
सवाईमाधोपुर जिले के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में अन्य समीपवर्ती जिलों से रैफरल या बिना रैफरल कोविड मरीज आ रहे हैं तो यह दल समीक्षा करेगा तथा उन जिलों के स्थानीय प्रशासन से समन्वय करेगा ताकि सवाईमाधोपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर अनावश्यक दबाव न पडे, साथ ही अन्य जिलों के मरीजों को स्थानीय शहर में ही इलाज मिले जिससे उनका स्वास्थ्य बिगडने का खतरा न हो। यह दल यह भी सुनिश्चित करेगा कि सवाई माधोपुर जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार यथासंभव यहींे हो, मरीज की हालत  के आधार पर तथा संभाग स्तरीय कमेटी के अनुशंषा पर ही उसे हायर सेन्टर के  लिए रैफर किया जाएगा। कोविड मरीज, उसके  परिजन द्वारा  मांग किये जाने पर मरीज की मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय व निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त कोविड बैड की स्थिति से अवगत करायेगा। मरीज व उसके परिजन की सहमति पर बैड रिक्त होने की स्थिति में राजकीय व निजी चिकित्सालयों में भर्ती करवाया जाना सुनिश्चित करेगा। कई बार बिना लक्षणों वाले  व सामान्य बीमार मरीज व उनके परिजनों द्वारा  कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किये जाने की मांग की जाती है। यह दल ऐसे मरीजों को उनकी मेडिकल स्थिति के अनुरूप कोविड केयर सेन्टर में भर्ती करने का निर्णय लेगा। जिले में बैड, एम्बूलेन्स की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का इल दल द्वारा  24 घण्टे में निराकरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Rajsathan News: Lockdown के 5 दिनों में कोरोना के 61 फीसदी बढ़े केस, RUHS में सभी बेड फुल, उदयपुर में ऑक्सीजन खपत में तेजी

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बाजारों में गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण
गैर अनुमत दुकाने खुली मिलने पर करवाई बंद
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने  गुरूवार को दोपहर बाद बजरिया एवं सवाई माधोपुर शहर के बाजारों का निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालना को देखा। उन्होंने बजरिया के मुख्य बाजार, टोंक रोड, रेल्वे स्टेशन, बरवाडा स्टैंड, रेलवे स्टेशन के निकट मॉल सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर गाइडलाइन की पालना की जांच की।  
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद मंडी रोड, आलनपुर, अस्पताल होते  हुए शहर सवाई माधोपुर का दौरा किया। यहां मुख्य बाजार में बरतन की गैर अनुमत दुकाने खुली मिलने पर गहरी नाराजगी जताई तथा उन्हें तुरंत बंद करवाया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को इन्हें पाबंद करने तथा नहीं मानने पर खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। इमरजेंसी में ही घर बाहर आए, नो मास्क, नो मूवमेंट का पालन करें। उन्होंने लोगों से कहा कि ये पाबंदियां आपकी जान बचाने तथा लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए है। इसमें प्रशासन का सहयोग करे, अन्यथा प्रशासन को अधिक सख्ती करनी पडेगी। मुख्य बाजार में कलेक्टर ने एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसमुलता मीना, यातायात निरीक्षक से फीडबेक प्राप्त किया।
कलेक्टर ने अधिकारियांे से कहा कि आमजन के जीवन को बचाने के लिए सभी को मिलकर कोरोना के खिलाफ लडी जा रही जंग को जीतना है। ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हुए मिशन मोड में रहकर गाइड लाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

शहर के मुख्य बाजार में गाइड लाइन की पालना के संबंध में निरीक्षण करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

कलेक्टर ने किया वार रूम का निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट के एसीईएम कक्ष में बनाए गए जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम का निरीक्षण किया। यहां वार रूम में सूचनाआंें को एकत्र करने, संकलित करने तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वार रूम में कार्यरत कार्मिकों से सवाल जवाब कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्याे को समझा। वार रूम एवं हेल्प डेस्क मजबूत बनाने के संबंध में सुझाव भी दिए। वार रूम के प्रभारी सीपीओ बाबूलाल बैरवा से कोविड के संबंध में अपडेट भी प्राप्त किए।

कोविड-19 वार रूम का निरीक्षण करते कलेक्टर एवं एसपी।

यह भी पढ़ें: Covid19 Vaccine: फ्री वैक्सीन से सरकार ने झाड़ा पल्ला, जानिए सोनिया गांधी ने चिट्ठी में क्या लिखा

उपखंड अधिकारी ने सीज की चार दुकाने एवं 25 चालान काटे,
तहसीलदार ने गाइडलाइन उल्लंघन पर 36 के काटे चालान, दो दुकान की सीज
भीड दिखने पर बंद करवाई दुकाने
सवाई माधोपुर।
कोरोना गाइड लाइन की पालना तथा जन अनुशासन पखवाडे के निर्देशों की पालना करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से जुटा हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियांे की टीमों ने लगातार जिलेभर में निगरानी की तथा लोगों को गाइड लाइन की पालना के लिए समझाया। गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन एवं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चालान काटने तथा दुकाने सीज करने की कार्रवाई भी की।  
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने लगातार मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, कृष्णा सामरिया सहित थानाधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक की टीम ने लगातार नजर रखी। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा की टीम ने बजरिया में तीन कपडे की एवं एक मेडिकल की दुकान को गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर सीज किया तथा 25 जनों के चालान काटकर जुर्माना वसूला। इसी प्रकार गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर तहसीलदार प्रीति मीणा की टीम ने 36 लोगों को चालान काटकर जुर्माना वसूला तथा दो दुकानों को सीज किया। गैर अनुमत गतिविधियों की दुकाने खुलने तथा बाजार में भीड होने पर बाजार को तुरंत बंद करवाया। इसी प्रकार उपखंड मुख्यालय गंगापुर में एडीएम नवरतन कोली, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी एवं पुलिस की टीमों ने गाइड लाइन की पालना करवाई तथा उल्लंघन पर चालान काटे।

जिला मुख्यालय पर गाइड लाइन की पालना करवाती तहसीलदार एवं उनकी टीम।

यह भी पढ़ें: Corona Crisis पर SC सख्त, केंद्र से इन चार पॉइंट्स पर मांगा प्लान, पूछा- कोरोना के खिलाफ अब तक क्या किया?

पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने बांधे परिण्डे
सवाई माधोपुर।
आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सवाई माधोपुर के तत्वावधान में रणथम्भौर रोड, विज्ञान नगर में पखेरुओं के लिए परिण्डे बांधे तथा स्थानीय लोगों को नियमित जल भरने की जिम्मेदारी सौंपी।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं स्थानीय संघ सवाई माधोपुर की ओर से पृथ्वी दिवस के अवसर पर नारा लेखन, पौधरोपण, पोस्टर प्रतियोगिता, गमलों पर कलर करना, परिंडे बनाओं प्रतियोगिता, पक्षियों के लिये चुग्गा पात्र, घर के आस पास की सफाई, पर्यावरण के मॉडल तैयार करना, वन्य जीवों एवं पृथ्वी के मुखोटे बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सीओ स्काउट, सीओ गाईड एवं सचिव द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सीओ गाईड दिव्या, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, स्काउटर विजय मीना, प्रधानाध्यापक रविन्द्र जैन, युवराज बैरवा, संजय शर्मा, शशि भूषण शर्मा सहित स्काउटर गाईडर उपस्थित रहे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US