25 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

कोविड-19 के शवों की अंतिम यात्रा/अंतिम संस्कार हेतु निशुल्क वाहन सुविधा के लिए 07462-222550 दूरभाष नंबर पर दें सूचना
सवाई माधोपुर।
नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किए जाने व पार्थिव देह को चिकित्सालय से श्मशान/कब्रिस्तान/ग्रेवयार्ड तक परिवहन के लिए निशुल्क वाहन व्यवस्था नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा की गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त ने आदेश जारी कर इस कार्य के लिए प्रभारी नियुक्त किए है तथा नियंत्रण कक्ष बनाते हुए दूरभाष नंबर जारी किए है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव कि पार्थिव देह के परिवहन एवं अंतिम संस्कार के किए जाने के संबंध में सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07462-222550 पर दी सकती है।
इसके लिए नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार मीना मोबाइल नंबर 7568343057 तथा सहायक प्रभारी शिवराम मीना एसआई मोबाइल नंबर 8502919798 को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद आयुक्त ने इस संबंध में कार्मिक की ड्यूटी लगाते हुए कार्मिकों के लिए निर्देश भी जारी किए है।

News more: Lockdown in Delhi: दिल्ली में अब 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे अस्पताल

नगर परिषद में शिकायत निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर परिषद सवाई माधोपुर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहकर प्राप्त शिकायतों का  निस्तारण करेगा। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07462-222550 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियंता नीलम कौठारी  मोबाइल नंबर 9928999471 तथा सहायक प्रभारी राजप्रताप सिंह राणावत कनिष्ठ अभियंता मोबाइल नंबर 8058652628 होंगे। कंट्रोल रूम तीन पारियों में संचालित होगा। प्रत्येक पारी के लिए कार्मिकों की नियुक्ति भी की गई है।  


News more: दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत, केजरीवाल बोले- 700 जगह मिल 335 टन मिल रही ऑक्सीजन तो कैसे बचेगी जान

वाहन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जिला परिवहन अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियुक्त
सवाई माधोपुर।
  जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या, संक्रमण दर एवं संक्रमण के स्तर में हो रही वृद्धि के मध्यजनर जिले में संक्रमण के नियंत्रण हेतु एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर लाने व ले जाने के लिए वाहन तथा कोरोना नियंत्रण हेतु अन्य समस्त प्रकार के छोटे-बडे वाहनों की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रभारी अधिकारी कोसीईओ जिला परिषद, एडीएम गंगापुर, सीएमएचओ, पीएमओ, औषधि नियंत्रक तथा जिला स्तरीय हेल्प डेस्क सहित अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवंटित कार्य को सुचारू एवं प्रभावी रूप से संपादित करने के निर्देश दिए है।

News more: दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत, केजरीवाल बोले- 700 जगह मिल 335 टन मिल रही ऑक्सीजन तो कैसे बचेगी जान

कोरोना जागरूकता अभियान के तहत किया जागरूक
सवाई माधोपुर।
कोरोना से बचाव के लिये चल रहे जन अनुशासन पखवाडे में नगर परिषद द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार एंव जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जन-अनुशासन पखवाडा अभियान को गति प्रदान करते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों मीना कॉलोनी, जटवाडा, खेरदा, रेल्वे कॉलोनी, बम्बोरी चौराहा, कलेक्ट्री रोड सहित विभिन्न स्थानो पर कोरोना से बचाव की अपील के पोस्टर तथा मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।
 नगर परिषद सफाई कर्मी एंव कार्मिक की अलग-अलग टीम बनाकर अभियान को संचालित किया जा रहा है। साथ ही टीम के द्वारा आमजन को कोरोना बचाव के लिये समझाइश की जा रही है। इसके अलावा आमजन से कोरोना वेक्सीन लगवाने एंव मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नगर परिषद टीम के द्वारा कोरोना गाइड लाईन के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो, व्यवसायिक प्रतिष्ठिान विरूद्व कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को नगर परिषद टीम के द्वारा 05 व्यक्तियोंगाइड लाइन उल्लंघन करने पर कुल एक हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही आमजन से कोरोना से अपनी एवं अपने परिवार का बचाव करने, कोरोना वेक्सीन लगवाने, सावधानियां बरतने एवं प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

News more: PM Modi Mann ki baat: राहुल गांधी बोले, देश को मन की बात की नहीं मदद की जरूरत

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US