26 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

मैरिज गार्डन में 50 से अधिक व्यक्ति मिले तो मैरिज गार्डन होगा सीज
गंगापुर सिटी।
उपखंड क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसी भी मैरिज गार्डन में यदि 50 से अधिक व्यक्ति शादी समारोह में शिरकत करते है तो मैरिज गार्डन को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया जाने का प्रावधान किया गया है। उपजिला कलक्टर अनिल कुमार चौधरी ने समस्त मैरिज गार्डन कोरोना गाईडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा है। अन्यथा मैरिज गार्डन में आगे होने वाली शादियों की अनुमति तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी।
मैरिज गार्डन के मालिकों को आदेशित किया जाता है कि राजस्थान के बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। आने-जाने वाले व्यक्तियों का इन्द्राज पृथक से रजिस्टर में किया जावे, जो विभाग द्वारा मांगे जाने पर आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें।
तहसीलदार गंगापुर सिटी एवं पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी को आदेशित किया जाता है कि विवाह समारोह के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त की जाकर उन पर समुचित निगरानी रखी जावे। यह सुनिश्चित किया जाए कि राजस्थान सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार विवाह स्थल पर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है एवं विवाह में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 50 है और विवाह कार्यक्रम 3 घंटे के लिए ही अनुमत होगा, आदि की निगरानी करवाई जाए।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि वह कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार से प्राप्त गाईडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

रणथम्भौर रोड पर स्थित 1 किराना दुकान को 72 घंटे के लिए सीज किया
सवाई माधोपुर।
जन अनुशासन पखवाडे की गाइडलाइन के उल्लंघन पर सोमवार को जिला मुख्यालय के रणथम्भौर रोड पर स्थित 1 किराना दुकान ‘‘आपणी दुकान’’ को 72 घंटे के लिए सीज किया गया है।
एसडीएम कपिल शर्मा ने यह कार्रवाई की। उन्होंने रणथम्भौर रोड और बजरिया में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन, गैर अनुमत समय में दुकान खोलने के मामले में कुछ दुकानों  के चालान भी काटे।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों, दोनों नगरपरिषद आयुक्त तथा पंचायत समिति विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने, अनुमत समय के अलावा दुकान खोलने, बेचजह घर से निकलने पर कठोर कार्रवाई करे। इसी की पालना में रविवार को भी सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने आलनपुर रोड पर स्थित शिवम मैरिज गार्डन संचालक पर 25 हजार जुर्माना लगाने के  साथ ही 45 लोगों के चालान भी काटे थे। यहॉं चल रहे शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे ,सोशल डिस्टंेसिंग की पालना नहीं की जा रही थी, साथ ही कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था।
कलेक्टर ने बताया कि अब शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों के उपस्थित होने पर गार्डन संचालक के साथ ही आयोजक पर भी जुर्माना लगाने के साथ विवाह स्थल सीज करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने आमजन से फिर अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर निकल कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें।

एसपी ने पचाला चैक पोस्ट का निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालना जॉंची
सवाईमाधोपुर।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार शाम को सवाईमाधोपुर-टोंक सीमा पर पचाला चैक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा जन अनुशासन पखवाडे के लिये घोषित गाइडलाइन की पालना जॉंची।
एसपी ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं और बारात के अतिरिक्त निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा वर्जित है। चैक पोस्ट पर तैनात अधिकारी विवेक का प्रयोग करें तथा इस छूट का दुरूपयोग न होने दें क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये हम सब पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। एसपी ने निर्देश दिये कि रोडवेज और निजी बसों को भी चैक करें तथा बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक यात्री पाये जाने, मास्क न लगा होने पर कंडक्टर और सम्बंधित यात्री के खिलाफ चालान करें।
एसपी ने निर्देश दिये कि गुटखा, शराब, अवैध हथियार के परिवहन पर भी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे अधिकारी और जवान खुद का भी ध्यान रखें, हमेशा मास्क लगायें, चैकिंग के दौरान लोगों से पर्याप्त दूरी बनाये रखे तथा लक्षण मिलते ही जॉंच करवायें। इस अवसर पर एसपी ने चैक पोस्ट के रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर कार्मिकों की हौसला अफजाई की।

पचाला चैक पोस्ट को चैक करते पुलिस अधीक्षक।

तहासीलदार ने 11 और नगरपरिषद टीम ने 13 चालान काटे
सवाईमाधोपुर।
जन अनुशासन पखवाडे की गाइडलाइन का उल्लंघन पाये जाने पर सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने सोमवार  को जिला मुख्यालय पर 11 लोगों के चालान काटे।
तहसीलदार ने बताया कि ये लोग बाजारों में बेवजह घूम रहे थे तथा 2 गज  दूरी का पालन नहीं कर रहे थे।
कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करने पर सवाईमाधोपुर नगरपरिषद टीम ने भी सोमवार को 13 चालान काटे गये।
आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि 11 व्यक्तियों के 100-100 रूपये तथा 2 दुकानों के 5 सौ-5 सौ रूपये के चालान काटे गये। नगरपरिषद कार्मिकों एवं सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को ट्रक यूिनयन, अम्बेडकर सर्कल, पुलिस लाईन, गौतम कॉलोनी, आदर्श नगर, बजरिया इत्यादि स्थानों पर मास्क व कोरोना जागरूकता स्टीकर आमजन को वितरित किये। आयुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है । इस भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाईपो क्लोराईड का छिडकाव भी नियमित रूप से किया जा रहा है। चालान की कार्यवाही के दौरान परिषद् के जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक, सफाई निरीक्षक शिवराम मीना, शहरी आजीविका केन्द्र के अनुराग शर्मा, विपिन, दयाराम मीना  आदि उपस्थित रहे।

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करती नगर परिषद टीम।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US डाउनलोड करें.