27 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर
अधिकारी प्रो एक्टिव होकर समन्वय रखते हुए टीम भावना से कार्य करें
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार के मध्यनजर चिकित्सा एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ सीएमएचओ कार्यालय के सभागार में बैठक लेकर सभी आवश्यक प्रबंध करने, अस्पताल में मरीजों के दबाव को कम करने के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने, कोविड केयर सेंटर पर मरीज शिफ्ट करने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुचारू रखने, दवाईयों की उपलब्धता रखने सहित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है, इस घड़ी में सभी अधिकारियांे को आपस में समन्वय रखते हुए प्रो एक्टिव होकर कार्य करना हैै। कलेक्टर ने कहा कि सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के ऑक्सीजन प्लांट से निर्बाध आपूर्ति होती रहे, इसके लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग हेतु टेक्निकल इंजिनियर नियुक्त किए गए है। उन्होंने उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडरों के खाली होने पर तुंरत रिफिल करवाने के लिए भिजवाने, नियमित ऑडिट करने, निजी चिकित्सालयों को भी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य संसाधनों का दुरूपयोग किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरवाने तथा उनकी उपलब्धता के संबंध में तत्काल संबंधित अधिकारियों की टीम कार्रवाई करें। ऑक्सीजन की बूंद बूंद का उपयोग हो, लीकेज नहीं हो, रेगूलेटर आदि सही स्थिति में हो इसकी निगरानी रखी जाए। ऑक्सीजन प्लांट पर 24 घंटे मॉनिटरिंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा केन्द्र सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय, रणथंभौर सेविका, गंगापुर उप जिला चिकित्सालय एवं रिया अस्पताल गंगापुर में भर्ती मरीजों के संबंध में भी फीडबेक लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने, दी गई जिम्मेदारियों को प्रो एक्टिव रहते हुए आपसी समन्वय के साथ पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे संकट की इस घड़ी से पार पा सके।
अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश:- कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में कोविड उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड 130 एवं विद आउट ऑक्सीजन बेड 12 कुल 142 बेड है। उन्होंने 15 अतिरिक्त बेड आज ही लगवाकर शुरू करवाने के निर्देश दिए। वर्तमान में 126 ऑक्सीजन बेड एवं पांच विद आउट ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती है।
कलेक्टर ने इसी के साथ अस्पताल से मरीजों का दबाव कम करने के लिए देवनारायण छात्रावास नीमली रोड पर पचास अरिरिक्त बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जो मरीज रिकवर हो रहे है तथा ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इसमें शिफ्ट किया जाए। इसके लिए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगाने के निर्देश भी दिए।
डोर टू डोर सर्वे किया जाए एवं वैक्सीनेशन चालू रखे:- कलेक्टर ने बैठक में सीएमएचओ, आरसीएचओ एवं सभी ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में डोर टू डोर सर्वे के कार्य को तुरंत करवाया जाए। साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले लोगों तथा संदिग्ध मरीजों को दवा कि किट बनाकर उपलब्ध करवाई जाए। जिससे समय पर ट्रेसिंग हो सके तथा आवश्यक उपचार भी मिल जाए। कलेक्टर ने इसके साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य को भी सतत रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना, पीएमओ डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. अंजनी मथुरिया, मधुसूदन सिंह, औषधि नियंत्रक अजय सबल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएमएचओ कार्यालय में बैठक लेकर निर्देश देते कलेक्टर।

Read More: Rajasthan को केंद्र ने 265 टन ऑक्सीजन आवंटित की, अर्जुन मेघवाल बोले-राज्य सरकार छिपा रही है आंकड़े

कोविड केयर सेंटर के लिए कलेक्टर ने किया देवनारायण छात्रावास का निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
सामान्य चिकित्सालय में कोविड के मरीजों का दबाव कम करने के लिए देवनारायण छात्रावास नीमली रोड़ पर कोविड केयर सेंटर में मरीजों को शिफ्ट कर उपचार किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चिकित्सा एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ देवनारायण छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने छात्रावास में पचास बेड का केयर सेंटर तुरंत प्रभाव से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके लिए बेड आदि की व्यवस्था करने के साथ ही चिकित्सकों की टीम तथा पैरा मेडिकल टीम की नियुक्ति करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
कलेक्टर ने छात्रावास में एंबुलेंस रखने, इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने तथा दवाईयों की समुचित उपलब्धता करते हुए सामान्य चिकित्सालय से ऐसे मरीज जो रिकवर हो रहे हैं तथा मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिससे सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन बेड खाली हो सके तथा अधिक आवश्यकता वाले मरीजों को मिल सके।
इसके बाद कलेक्टर ने मानटाउन बालिका विद्यालय के भवन का भी निरीक्षण किया। यहां भी आवश्यकता पडने पर मरीजों को रखकर उपचार किए जाने की योजना को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी उनकी सलाह एवं सुझाव मांगे।

देवनारायण छात्रावास के भवन का निरीक्षण कर कोविड केयर सेंटर चालू करने के संबंध में निर्देश देते कलेक्टर।

Read More: Coronavirus in Delhi: 1 महीने के अंदर लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट्स, केजरीवाल बोले-बैंकॉक से आयात करेंगे 18 टैंकर

ऑक्सीजन प्लांट्स में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी नियुक्त
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में क्षमता से अधिक कोविड संक्रमित मरीज आने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स में ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता के अनुरूप निर्बाध आपूर्ति एवं प्लांट में आने वाली तकनीकी समस्याओं, लीकेज आदि समस्या का पूर्व आंकलन करते हुए तत्काल समाधान के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है तथा तकनीकी अधिकारियों की तीन पारियों में राउंड द क्लॉक ड्यूटी भी लगाई गई है।
कलेक्टर ने राजकीय पॉलेटेक्निक महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य विनोद जांगिड़ को तकनीकी प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी तथा संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी/प्लांट इंजीनियर तथा एनएचएम इंजिनियर से समन्वय स्थापित कर दैनिक रूप से समय-समय पर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर ऑसीजकन प्लांट के लिए विद्युत प्रवक्ता गौरव अग्रवाल मोबाईल नम्बर 8078606548 को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मैकेनिकल प्रवक्ता रामसिंह मीना मोबाईल नम्बर 9460220648 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं मैकेनिकल प्रवक्ता मुजाहिद खान मोबाईल नम्बर 8112256762 को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है।
इस प्रकार राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी के ऑक्सीजन प्लांट के लिए विद्युत प्रवक्ता उमाकांत त्रिवेदी मोबाईल नम्बर 9785923867 को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, विद्युत प्रवक्ता विजय कुमार मोबाईल नम्बर 9057280453 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं मैकेनिकल प्रवक्ता आकाश खण्डेलवाल मोबाईल नम्बर 9829120879 को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है।

Read More: Coronavirus in India: Apple ने भी भारत की मदद का किया ऐलान, Google और Microsoft पहले ही कर चुके ये घोषणा

घर में रहें, सुरक्षित रहेः कलेक्टर
कलेक्टर ने लोगों से किया एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एक बार फिर आमजन से अपील की है कि वे घरों में ही रहे, पूर्ण सतर्क रहे तथा गम्भीर बीमारी जैसी स्थिति को छोड़कर जन अनुशासन पखवाड़े की छूट का इस्तेमाल करने से बचे।
कलेक्टर ने बताया कि स्थिति अभी ज्यादा खराब नहीं है लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही आपके स्वयं के लिए, अपने परिवार के लिए और जिले के लिए बहुत भारी पड़ सकती है। अप्रैल के पहले 26 दिन में जिले में 22314 टेस्ट में से 4113 पॉजिटिव मिले हैं जबकि गत पूरे साल और इस साल के पहले 2 माह में मात्र 2471 पॉजिटिव केस मिले। महत्वपूर्ण बात यह है कि अप्रैल में पॉजिटिव मिले लोगों में से अभी तक 25.46 प्रतिशत ही रिकवर हुए हैं, हांलाकि इसका मुख्य कारण यह है कि अप्रैल के ज्यादातर पॉजिटिव गत 10 दिन में ही आये हैं और इन्हें रिकवर होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इससे पूर्व नवम्बर में सर्वाधिक संक्रमण दर 8.78 प्रतिशत थी यानि प्रति 10 हजार सैम्पल में से 878 पॉजिटिव आ रहे थे। अप्रैल में यह दर 18.43 प्रतिशत हो गई है जो चिंताजनक है।
कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए एक ओर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक है, वहीं 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनो डोज लगा लेने चाहिए। अभी जिले में 1.71 लाख ने पहला डोज और 33 हजार लोगों ने दोनो डोज लगवाये है। वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद एक ओर संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाता है, दूसरी ओर दुर्भाग्य से पॉजिटिव भी आ जाये तो जान जाने की सम्भावना शून्य के लगभग है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन जान बचाने के लिए है, वैक्सीन लगाने के बाद 100 में से 2 व्यक्तियों को 2 दिनों के लिये बुखार आ जाये तथा वे दवा लेकर 2 दिन में सही भी हो जाये तो वैक्सीन कैसे जीवनरक्षक साबित नही हुई। ब्रिटेन, इसराइल समेत जिन देशों में वैक्सीन ज्यादा लोगों को लग चुकी है, वहां कोरोना बड़ी हद तक काबू में आ चुका है।

कालाबाजारी की शिकायत पर गुटखा, तम्बाकू जब्त कर किया सीज
सवाई माधोपुर।
तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीती मीना ने कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए रेलवे कॉलोनी स्थित हरीश चन्द नानकराम की दुकान से तम्बाकू, गुटखा जब्त कर सीज कर दिया।
तहसीलदार ने बताया कि इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। टीम ने पहुंचकर कार्रवाही करते हुए वहां मिले गुटखे, तम्बाकू के संबंध में जांच करते हुए कार्रवाही कर सीज कर दिया गया।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US