सीएचसी लेवल पर पहुंचेगे 27 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

स्थानीय स्तर पर ही मरीजो ंको मिल सकेगी समुचित चिकित्सा सुविधा
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, कोरोना की चैन को तोडने तथा संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार स्थानीय स्तर पर ही मिल सके, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।  कलेक्टर के निर्देशन में गत दिनों जिले की सभी 14 सीएचसी पर कोविड वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती करने एवं उनका उपचार करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। अब चिकित्सा विभाग द्वारा इन सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर के साथ नए मिले 27 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भिजवाए जा रहे है। जिससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर समुचित चिकित्सा मिल सकेगी।

READ MORE; Rajasthan में सचिन पायलट की चुप्पी सियासी तूफान का संकेत तो नहीं, सुलह के 10 माह बाद भी मुद्दे अनसुलझे

सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि जिला एवं उप जिला अस्पताल में मरीजों का दवाब कम करने तथा स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयास किए गए है। वर्तमान में 14 सीएचसी पर 39 कोविड-19 के मरीजों को भर्ती कर इनका उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर के तथा 17 कंसंट्रेटर 5 लीटर के उपलब्ध हुए है। इनको सीएचसी लेवल पर भिजवाया जा रहा है। सीएमएचओ के अनुसार जिला अस्पताल में 3, उप जिला अस्पताल में 4, सीएचसी खंडार में 3, बहरावंडा खुर्द में 1, बामनवास में 1, बरनाला में 1, बौंली में 2, मित्रपुरा में 1,मलारना डूंगर में 1, खंडीप में 1, पीलोदा में 1, वजीरपुर में 1, चौथ का बरवाडज्ञ में 3, कुंडेरा में 1, भगवतगढ में 1 एवं शिवाड में 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाकर इंस्टॉल करवाया जाएगा। जिससे मरीज को इमरजेंसी में ऑक्सीजन मिल सके।  सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बेहतर हो सकेगी।