श्याम परिवार व रनर्स क्लब की पहल का शहर के लोग उठा रहे लाभ
गंगापुर सिटी। श्याम परिवार सेवा समिति और रनर्स क्लब के सहयोग से शहर में फिटनेस अवेयरनेस कैंप चलाया जा रहा है। बुधवार को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल खेल मैदान पर फिटनेस पिक्टर फ्रेम क्लीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगी को फिटनेस संबंधी फोटो फ्रेम के आगे अपनी फोटो लेनी थी। उसके साथ ही कमेटी में एक लक्की ड्रॉ ओपन प्रोग्राम भी चलाया है जो लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं। इन सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम का हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।
बुधवार को कार्यक्रम में 290 लोगों ने फोटो विद फिटनेस अवेयरनेस कैंप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक अंजू मालधनी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में लगातार चलते रहेंगे। अगला कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नई अनाज मंडी में, 4 अक्टूबर को चर्च ग्राउंड एवं 6 अक्टूबर को बाईपास जयपुर रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक संजना मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर से हुई थी और कार्यक्रम का समापन 16 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में लोगों को सुबह घूमने से होने वाले फायदों के बारे में बताना है एवं शहर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
गंगापुर सिटी। फोटो विद फिटनेस अवेयरनेस कैंप में हिस्सा लेते प्रतिभागी।