3 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
कोरोना गाइड लाइन की अनिवार्यतः पालना की जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें। अनुमत गतिविधियों के लिए भी अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने के लिए समझाईश के साथ सख्ती बरती जाए। ये संदेश देते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बजरिया एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों मे पैदल मार्च किया।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जन अनुशासन पखवाडे के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया गया है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे। अतिआवश्यक हो तभी अनुमत गतिविधि के लिए घर से बाहर निकले। ये पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है। जान है तो जहान है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन की पालना नहीं करने एवं प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे की पालना तथा लोगों को जागरूक करने के लिए उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाड़ी, पुलिस उपाधीक्षक शकील, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसुमलता मीना, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस के जवानों ने बजरिया, रेलवे स्टेशन, बरवाड़ा स्टैंड, टोंक रोड़ होते हुए पैदल मार्च निकाला। इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के आलनपुर, मंडी रोड़, शहर के मुख्य बाजार में भी पैदल मार्च निकाला गया। इससे पूर्व दोपहर को दो बजे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने बजरिया क्षेत्र में वाहन मार्च निकालकर बाजारों में कोरोना गाइडलाइन तथा रेडअलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के पालना का जायजा लिया। इसी प्रकार सुबह आठ बजे भी वाहन एवं पैदल मार्च निकालकर पुलिस एवं प्रशासन ने लोगों से जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन की पालना करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आग्रह किया।  

पैदल मार्च निकालते पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी।

दो विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर काटे चालान
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोरोना की चेन तोडने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की पाबंदिया लागू की हुई है। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन की पालना के लिए लगातार लोगों को समझाईश के साथ कार्रवाई भी की जाती है।  
रविवार की रात उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार सवाई माधोपुर की टीम ने दो विवाह समारोह में गाइड लाइन की पालना नहीं होने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला। नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा ने बताया कि चंदन मैरिम गार्डन में सोशल डिस्टेंिसंग की पालना नहीं होने पर पांच हजार एवं छाबडी चौक आलनपुर विवाह कार्यक्रम आयोजक से पांच हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला। इसी प्रकार ग्राम बंबोरी के शिव कोलोनी में दो दुकाने रात्रि साढे 9 बजे खुली होने पर दोनों दुकानों को सीज किया गया। टीम में नायब तहसीलदार के साथ भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल पूर्विया, पटवारी श्रीधर गुप्ता, पुलिस कर्मी मदनमोहन, धनजी सहित अन्य लोग शामिल थे। टीम ने अन्य स्थानों पर मैरिज गार्डन एवं शादी समारोह में गाइड लाइन की पालना की जांच की। वहीं मास्क नहीं लगाने पर 32 व्यक्तियों के खिलाफ 46 सौ रूपए का चालान किया गया।

एक मैरिज गार्डन में कार्रवाई करते नायब तहसीलदार एवं उनकी टीम।

रेमडेसिविर के संबंध में निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक औषधि रेमडिसिविर के वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित कमेटी की अनुशंषा एवं औषधि की उपलब्धता एवं उपयोगिता के आधार पर रेमडिसिविर औषधि का वितरण राजकीय एव निजी चिकित्सालयों को किया जायेगा। इसके लिये राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रभारियों द्वारा ई-मेल आईडी तमउकेूउ/हउंपसण्बवउ पर ऑनलाईन आवेदन किया जायेगा। आवेदन के साथ चिकित्सालय द्वारा रोगी की रोग स्थिति की जानकारी भी प्रेषित करनी होगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सालयों द्वारा उनकी स्वयं की ई-मेल आईडी से ऑनलाईन आवेदन प्रतिदिन प्रातः 11 बजे तक प्रेषित किये जा सकेंगे। प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जिला अस्पताल सवाई माधोपुर व उपजिला अस्पताल गंगापुर सिटी स्तर पर गठित विशेषज्ञ समिति वरीयता निर्धारित कर ई-मेल आईडी तमउकेूउ/हउंपसण्बवउ पर स्पष्ट अनुशंषा कर मरीजों की आवश्यकता की वरीयता के क्रम में सूची प्रेषित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी औषधि की उपलब्धता के आधार पर विचार-विमर्श कर प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से वितरण किया जायेगा।
रेमडिसिविर औषधि केवल राजकीय/निजी चिकित्सालय के लिखित रूप से अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जायेगा। रोगी के परिजन अथवा अन्य किसी व्यक्ति को उक्त औषधि का वितरण नहीं किया जायेगा। औषधि वितरण के समय प्रत्येक राजकीय/निजी चिकित्सालय द्वारा अधिकृत व्यक्ति को अधिकृत पत्र मय आई कार्ड लाना आवश्यक होगा। अधिकृत पत्र एवं आई कार्ड के बिना औषधि का वितरण नहीं किया जायेगा। राजकीय/निजी चिकित्सालयों के लिए गठित समिति के सदस्य चिकित्सा अधिकारियों में से कोई एक चिकित्सा अधिकारी सदस्य की उपस्थिति में उक्त इंजेक्शन संबंधित मरीज को लगाया जायेगा ताकि उसी व्यक्ति को इंजेक्शन लगाने की पुष्टि हो सके व सम्भावित दुरूपयोग को रोका जा सकें।

नगर परिषद की टीम ने किया लोगों को जागरूक
सवाई माधोपुर।
कोविड महामारी संक्रमण का प्रभाव राज्य में तीव्र गति से बढता जा रहा है। सरकार द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु भरपुर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की गाइडलाईन अनुसार जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा रेड अलर्ट अनुशासन पखवाडा अभियान के तहत संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियों के प्रभारी नियुक्त करते हुए सफाई कर्मचारी एवं नगर परिषद कर्मचारियों की टीम बनाकर अभियान संचालित किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर लाउड स्पीकर स्थापित कर जिला कलेक्टर का संदेश तथा कोरोना संबंधित समझाइश एवं गाइडलाईन की जानकारी का प्रचार-प्रसार नियमित रूप से किया जा रहा है।
नगर परिषद टीम के द्वारा सोमवार को गाईडलाईन की पालना नही करने वाले 9 व्यक्तियों पर 1200 रूपये का जुर्माना किया गया तथा शहर में बिना किसी काम घूमने वाले व्यक्तियों को समझाईश के माध्यम से कोविड 19 महामारी के प्रकोप की जानकारी दी गई है साथ ही मास्क विहिन व्यक्तियों को टीम के द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किये गये। इन सबके अतिरिक्त मुख्यमत्री महोदय के अपील वालेे पोस्टर का वितरण एवं चस्पा करने का कार्य किया गया।
नगर परिषद कार्यालय में आमजन हेतु 24 घण्टे 07462-222550 नंबर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा कोविड महामारी के तहत होने वाली मृत्यु पर मृत व्यक्ति का ससम्मान अंतिम संस्कार भी करवाया जा रहा है। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर एवं कार्यालयों में सेनिटाईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
टीम ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के प्रकोप से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करे तथा नियमित रूप से मास्क पहने, बिना इमरजेंसी के घर से बाहर न निकले, दो गज दूरी का पालन करे, साबुन एवं सेनिटाईजनेशन का प्रयोग तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन तथा दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US