30 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त पहुंचे सवाई माधोपुर
कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से गाइड लाइन की पालना के संबंध में लिया फीडबेक, बाजारों का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रभारी भरतपुर रैंज सुनीलदत्त शुक्रवार की शाम को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने एसपी कक्ष में कलेक्टर, एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की चेन को तोडने के लिए चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाडे मंे निर्देशों एवं गाइडलाइन की पालना के संबंध में फीडबेक लिया।

एडीजी पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक जिले से दूसरे जिले की सीमा पर बनाई गई चेक पोस्ट को एक्टिव रखा जाए। अनुमत गतिविधि के चौपहिया वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहन दूसरे जिले से आवाजाही नहीं करें। अनावश्यक आवाजाही को पूरी तरह से रोका जाए। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने जिला मुख्यालय, शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन अनुशासन पखवाडे के तहत गाइड लाइन की पालना करवाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने, अवहेलना करने वालों के चालान बनाए जाने की समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए समझाईश के साथ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था, उपचार एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रभावी कार्रवाई की गई है। बीट कांस्टेबल एवं ग्राम स्तरीय/वार्ड स्तरीय कोर कमेटियों के माध्यम से इनकी निगरानी एवं मॉनिटरिंग करवाई जा रही है। इसी प्रकार उन्होंने इनफोर्समेंट की कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 29 जेईटी गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले की अंतर्जिला बोर्डर पर बनाई गई चेकपोस्ट, अंतर्राज्य सीमा पर बनाई गई चेकपोस्ट एवं यहां से होने वाली आवाजाही को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। गाइड लाइन की पालना तथा अब तक की गई कार्रवाईयों के संबंध में जानकारी दी।
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को संकट के इस समय पर पूरी मुस्तैदी से कार्य करते हुए गाइडलाइन की पालना करवाने तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार की चेन को तोडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया से जिले के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया।
बाजारों का लिया जायजाः एडीजी पुलिस सुनील दत्त ने जिला मुख्यालय के बाजारों का निरीक्षण कर गाइड लाइन की पालना का जायजा लिया। उन्होंने वाहन मार्च कर बजरिया के मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, टोंक रोड, बरवाडा स्टैंड सहित अन्य बाजारों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व एडीजी ने गंगापुर सिटी में भी पुलिस अधिकारियों से फीडबेक प्राप्त किया तथा गाइड लाइन की अक्षरशः पालना करवाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते एडीजी पुलिस सुनील दत्त।

वीकेंड कर्फ्यू को आमजन पूर्ण सफल बनायें, कोरोना से बचाव के लिए घर पर रहे, सतर्क रहेः कलेक्टर
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने वीकेंड कर्फ्यू को पूर्ण सफल बनाने के लिये आमजन का आव्हान किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है। इससे बचने के लिए घर पर रहे, सतर्क रहे। अति आवश्यक सेवाओं या मेडिकल इमरजेंसी  को छोडकर अन्य काम, मौज मस्ती, शादी की दावत में जाना स्वयं और परिवार की जान खतरे में डालने के समान है।
कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकंेड कर्फ्यू रहेगा। इस अवधि में अति आवश्यक सेवाएं, अस्पताल आने-जाने, बैंकिंग सेवाएं, टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियां  निर्माण संबंधी गतिविधियां, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से आने-जाने की अनुमत गतिविधियों के अलावा अन्य आवागमन बंद रहेगा। कुछ अनुमत दुकानों को छोडकर शनिवार और रविवार को बाजार पूर्ण बंद रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए एक ओर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक है, वहीं 45 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनो डोज लगा लेने चाहिए। वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद एक ओर संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाता है, दूसरी ओर दुर्भाग्य से पॉजिटिव भी आ जाये तो जान जाने की सम्भावना शून्य के लगभग है।
कलेक्टर ने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

नगरपरिषद् द्वारा मोहल्लों में करवाया गया सेनेटाईजेशन कार्य
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ने एवं राज्य में कोरोना के अत्यधिक प्रभाव के कारण कोरोना संक्रमण का प्रभाव जिलें में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या नियमित बढ़ रही है जो कि आमजन एवं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को सभी के सहयोग से रोका जा सकता है। हम सबके संयुक्त प्रयास से ही कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सकता है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् की संयुक्त तत्वाधान में जन अनुशासन पखवाडा अभियान के तहत कई गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। जिसके तहत नगरपरिषद् द्वारा शहर के वार्ड नं0 01, 06, सीमेंट फेक्ट्री, आर्दश नगर बी, साहू नगर सहित शहर के प्रमुख स्थानों एव कंटेटमेंट जोन में सोडियम हाईपो क्लोराईड से छिडकाव किया गया। शुक्रवार को नगरपरिषद् टीम के द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए मास्क पहनने के लिए सख्ती से कार्यवाही की जा रही है तथा बिना मास्क घुमने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ नगरपरिषद् की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर में बिना मास्क पाये जाने पर 16 व्यक्तियों के व्यक्तिगत चालान काटकर राशि 2000 रूपये वसूल किये गये। जन अनुशासन पखवाडे के तहत ऑटो रिक्शा, ऑटो टिपर, के द्वारा उद्घोषणा के माध्यम से समझाईश, मुख्यमंत्री महोदय की अपील वाले पोस्टर वितरण एवं चस्पा, कोविड संक्रमित व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन इत्यादि कार्य किये जा रहे है।
जन अनुशासन पखवाडे के तहत जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, एनयूएलएम योजना में गठित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं तथा स्काउट एवं गाईड आदि के माध्यम से आम जन को समझाईश तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना हेतु सहयोग लिया जा रहा है।
आमजन से अपील कि है कि जिले में कोरोना का प्रभाव अत्यधिक गति से बढ रहा है। अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखें । नियमित मास्क पहनें, साबुन/सेनेटाईजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी की पालना एवं मुख्यमंत्री महोदय का संदेश नो मास्क-नो मूवमेंट को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US