4 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

शादी समारोह टालने के लिए समझाईश करेंगें, अति आवश्यक परिस्थिति में गाइडलाइन की पालना करते हुए करवाएंगे फेरे
पंडित-पुरोहितों ने कलेक्टर के साथ वीसी में जताया संकल्प
सवाईमाधोपुर।
जिले में किसी भी शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, तीये की बैठक, 12वीं या 13वीं के समारोह में पंडित, पुरोहित को धार्मिक अनुष्ठान के लिये आमंत्रित किया जायेगा तो वह आयोजक को यथा सम्भव आयोजन टालने या स्वयं के स्तर पर ही कार्यक्रम आयोजित करने, वर्चुअल रूप से धार्मिक आयोजन में सहयोग लेने के लिये समझायेगा, फिर भी अति आवश्यक परिस्थिति हुई तो शादी में गाइडलाइन के अनुसार कम से कम व्यक्तियों के उपस्थित रहने, नवीनतम गाइडलाइन की पूर्ण पालना का संकल्प दिलाने पर ही धार्मिक अनुष्ठान करने के लिये राजी होगा। गृह प्रवेश, मुंडन जैसे कार्यक्रम में पंडित, पुरोहित किसी भी स्थिति में उपस्थित नहीं होगा। यह संकल्प मंगलवार को जिले के विप्र फाउंडेशन,  अखिल भारतीय गुर्जर गौड महासभा, अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के साथ हुई वर्चुअल बैठक में लिया।
इससे भी एक कदम आगे बढते हुये अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड महासभा की जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि उनके संगठन से जुडा कोई भी व्यक्ति या परिवार न तो 17 मई तक अपने परिवार में शादी समारोह आयोजित करेगा न ही किसी दूसरे समाज के व्यक्ति की शादी में धार्मिक कार्य सम्पन्न करवायेंगे।
इस वीसी में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इन सभी को जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी तथा स्वविकेक से निर्णय लेने की अपील की।उन्हांेने कहा कि आप लोगों का समाज में व्यापक प्रभाव हैं। इसका उपयोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लोगों की समझाईश कर करें। कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना के खिलाफ लडी जा रही इस लडाई को आमजन के सहयोग से ही जीता जा सकता है। इस पर अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड महासभा जिला अध्यक्ष लालचन्द गौतम ने बताया कि एक भी व्यक्ति की जान न जायें, यह हम सबका लक्ष्य होना चाहिये। सामान्य काल के नियम आपदा काल में परिवर्तित हो जाते हैं। आज मानव जीवन को बचाना ही पहली प्राथमिकता है। आजीविका कमाने के लिये तो पूरा जीवन पडा है, जब जीवन ही नहीं रहेगा तो क्या होगा।
विप्र फाउंडेशन की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विमला शर्मा ने बताया कि मृत्यु भोज को हमने पहले ही समाप्त कर दिया है। केवल 12 लोग या हो सके तो केवल 1 व्यक्ति को ही जिमाने का प्रावधान कर दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। शादी वर और वधू के साथ ही उसके परिजनों के लिये अविस्मररीण खुशियों, यादों का मौका होती है लेकिन जब आसपास मौत और भयानक बीमारी का खतरा मंडरा रहा हो तो इन खुशियों के बजाय तनाव और निराशा प्रबल हो जाती है। शादी समारोह से लौट कर बडी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और खुशियॉं गमों में बदलते देखी गयी है।
विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज आपदा का समय है। मानव जाति को इस संकट से बचाने के लिये सभी अपने घर से ही पूजा पाठ करें, पुरोहित अपने यजमान को फोन पर या वर्चुअल मंत्र पढा सकते हैं या उनके लिये टेली पूजापाठ कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि नवीनतम गाइडलाइन में शादी में 31 व्यक्तियों से अधिक के उपस्थित होने पर पाबंदी है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपील की थी कि आपदा की इस घडी में शादी समारोहों को स्थगित करना बेहतर रहेगा।
वर्चुअल बैठक में आचार्य बालकृष्ण शास्त्री गंगापुर, लोकेश शास्त्री बौंली, पंडित पूरण शास्त्री दुब्बी, पंडित हनुमान शास्त्री मलारना डूंगर, पंडित प्रेम शास्त्री बामनवास, आचार्य सत्यनारायण शास्त्री, आचार्य ब्रजेश शास्त्री, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया, पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता भी शामिल रहें। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में बताया कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ में मनुष्य की जान बचाने से बडा कोई कर्तव्य नहीं बताया गया है। इस समय हम सबका सबसे बडा दायित्व लोगों की जान को बचाना है। पुरोहित संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम समूची मानवता के कल्याण की कामना घर से ही करेंगे। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से भी अपील की कि अपने घरों में रहें, बाहर मौत खडी है, घर से निकल कर मौत से आंख मिचौली न करें, अपने आराध्य की घर से ही उपासना करें तथा सम्पूर्ण विश्व को कोरोना की आपदा से बचाने के लिये प्रार्थना करें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर पटेल नगर निवासी गिर्राज तिवाडी समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुत्र-पुत्रियों की शादी आगे खिसकाई
शादियां टालने वालों को प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है प्रशंसा पत्र
सवाईमाधोपुर।
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शादी समारोह टालने की अपील की थी। इस अपील का जिले में प्रभाव सामने आ रहा है। गिर्राज तिवाडी निवासी पटेल नगर के पुत्र धीरज की 13 मई को शादी होनी थी, कार्ड छप चुके थे, सभी तैयारियॉं हो चुकी थी लेकिन कोरोना की बढती भयावहता से अपने परिवार के साथ ही अन्य मेहमानों को बचाने के लिये उन्होंने पुत्र की शादी स्थगित कर दी। इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक लोगांे ने अपने पुत्र-पुत्रियों की शादियां स्थगित कर दी है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गिर्राज तिवाडी सहित अन्य लोगो के निर्णय को सराहनीय बताते हुये निर्देश दिये कि जिलेभर में जो भी परिवार जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिये अभी शादी समारोह टाल रहे हैं, उसे सम्बंधित एसडीएम प्रशंषा पत्र प्रदान करें। गंगापुर में भी 4 शादी समारोह स्थगित कर दिये गये हैं तथा इसकी सूचना प्रशासन को दी है। इन सभी को एसडीएम ने प्रशंषा पत्र सौंपा है। इन सभी परिवारों ने सभी जिलावासियों से निवेदन किया है कि अपने स्वयं, अपने परिवार और मेहमानों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालते हुये शादी समेत सभी आयोजन अभी टाल दें। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आखा तीज व अन्य सावों पर प्रस्तावित शादी समारोह के टाले जाने के समाचार मिल रहे हैं। देर शाम सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त मई माह में होने वाले 20 विवाह समारोह टाल दिये गये हैं। संजय शर्मा, गणेश सैनी, नंदलाल कुमावत, सुरेन्द्र सैनी, जीएस राठौड, नरेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण मीना, विद्याधर गर्ग, गिरिराजवैद्य, चौथमल मीना खेडली, श्रीकुमावत, भरतलाल मीना, जयभगवान स्टोर, शंकरलाल मीना, श्रवण लाल रैगर, लीलाधर अग्रवाल, कालूराम, पोरवाल, बनाजी और मीणा जी ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न मैरिज गार्डनों में मई माह के विभिन्न सावों के लिए बुकिंग करवाई थी। इन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील को मानते हुए विवाह समारोह स्वेच्छा से स्थगित कर दिए है।

शादी समारोह टालने पर गिरिराज तिवाडी को प्रशंसा पत्र देते एसडीएम।

मौज मस्ती पडी भारी, सडकों पर बेवजह घूम रहे  लोगों को किया क्वारेंटाइन, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही छोडा जायेगा
सवाईमाधोपुर।
बेवजह सडक पर घूमकर स्वयं और दूसरों की जान खतरे में डालने वाले 19  लोगों को मंगलवार को जिले में पुलिस ने क्वारेंटाइन संेटर भेज दिया है जहॉं इनके सैम्पल लिये गये। इनकी कोविड-19 आरटीपीसीआर जॉंच नेगेटिव आयेगी तो इन्हें इनके अभिभावकों को चेतावनी के साथ सौंप दिया जायेगा, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनका कोरोना उपचार शुरू किया जायेगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले में गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 19 लोगों को बेवजह घूमते हुये पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने पकडा और सीधे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन में क्वारेंटाइन कर दिया । इसी प्रकार सोमवार को भी जिले में 26 लोगों को बेवजह घूमने पर क्वारेंटाइन किया गया था। मानटाउन थाना क्षेत्र में 6 और कोतवाली थाना क्षेत्र में 2, गंगापुर सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र और सदर में 5-5, उदेई मोड में 4, वजीरपुर में 3 तथा पीलोदा थाना क्षेत्र में 1 व्यक्ति को अनुमत गतिविधि के अतिरिक्त बेवजह घूमने पर क्वारेंटाइन किया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के भयावह रूप को थामने के लिये राज्य सरकार ने 17 मई तक के लिये महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा घोषित किया है ताकि आमजन की जान को बचाया जा सके तथा स्वास्थ्य सेवायें सुचारू चलती रहे लेकिन कुछ लोगों ने अभी कोरोना को मजाक या छोटी-मोटी बीमारी समझ रखा है और खुद की तथा दूसरों की जान को संकट में डालने के लिये तुले हुये हैं।
जहॉं पूरा का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो रहा है, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की सतत उपलब्धता बनाये रखने के लिये हम सब दिन-रात एक किये हुये हैं, पुलिस के जवान 24 घंटे सडकों पर ड्यूटी दे रहे हैं, कुछ सिरफिरे लोग बेवजह मौज मस्ती के लिये घरों से बाहर निकल रहे हैं तथा पकडे जाने पर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। उन्होंने लोगों से घरों मंे रहने, अनावश्यक बाहर नहंी निकलने तथा मास्क लगाने तथा गाइडलाइन की पालना करने का आग्रह किया है।

गाइड लाइन की पालना की जांच करते पुलिस एवं प्रशासन की टीम।

जनजागरूकता पखवाडा नियमित संचालित
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तेजी से बढते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद् के द्वारा रेड अलर्ट अनुशासन पखवाडा के तहत जागरूकता कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग के आदेशो की पालना में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर के कई वार्डो में सोडियम हाईपों क्लोराईड का छिडकाव किया गया व साथ ही मास्क व पम्पलेट वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर भी टीम ने चालान कर जुर्माना वसूल किया गया।
सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के आमजन को जागरूक करने के लिए नगरपरिषद् की टीम के द्वारा प्रातःकाल घर घर कचरा संग्रहण में लगे ऑटो टिपर में जिगंल टोन बजाकर व रिक्शा व ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना समझाईश की अपील की जा रही है। मंगलवार को शहर के अलग अलग स्थान शहर सब्जी मण्डी, आलनपुर चौराह, रणथम्भौर रोड, महाराणा प्रताप कॉलोनी, ट्रक यूनीयन, सिविल लाईन एवं शहर के प्रमुख बाजारों में मुख्यमंत्री महोदय के अपील के पोस्टर तथा मास्क विहीन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये तथा कोरोना गाईड लाईन का उल्लघंन करने वाले 9 व्यक्तियों पर 1400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
अभियान के तहत नगरपरिषद् द्वारा मास्क वितरण एवं सैनेटाईजेशन के अतिरिक्त भी लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय का संदेश एवं गाईन लाईन का पालना करना का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही इंदिरा रसोई के माध्यम से कोविड केयर सेंटरों पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है तथा कार्यालय में 24 घंटे कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर एम्बुलेंस की व्यवस्था तथा मृत व्यक्ति का स-सम्मान दाह संस्कार का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्हांेंने आमजन से अपील की जाती है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर नही निकलें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें, साबुन/हैंड सेनेटाईजर से हाथों को बार बार सेनेटाईजर करें। राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का आवश्यक रूप से पालना करें।

कोर कमेटियों को पूर्ण सक्रिय करेंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के संबंध में विभिन्न स्तरों पर भिन्न-भिन्न अधिकारियों और विभागों द्वारा दिन और रात परिश्रम करके अपनी सेवाऐं अथक रूप से दी जा रही है।
इस संबंध में डोर टू डोर सर्वे और दवाइयों का किट वितरण का कार्य और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि जन सामान्य वही निवास करता है तथा ये उनके सीधे संपर्क में है।
इस बाबत जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों को सक्रिय करते हुए ग्राम पंचायत में पॉजिटिव केसेज के होम आइसोलेशन एवं बाहर से आगन्तुक ग्राम के प्रवासी व्यक्तियों से मुलाकात कर होम क्वारंटीन पालना की जांच आदि के कार्य को प्राथमिकता से करवाएं।
संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोर कमेटी निर्धारित समय में सर्वे कर कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की स्थिति,ा मेडिकल दल द्वारा उपलब्ध करवायी गई चिकित्सक किट की उपलब्धता एवं लक्षणों वाले संदिग्धों द्वारा दवा ली जा रही है या नहीं के संबंध में जानकारी संकलित कर रही है।
समितियां एवं टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है या नहीं, इसकी भी अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। शादियों के दौरान कोविड गाईड लाईन की पालना की भी निरंतर समीक्षा करे।