रावी नदी में बाढ़ से पंजाब के 40 गांव प्रभावित

14 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए

पंजाब के अमृतसर जिले में रावी नदी में आई बाढ़ से अजनाला तहसील के लगभग 40 गांव प्रभावित हुए हैं। 27 अगस्त को धुस्सी तटबंध टूटने के बाद पानी आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ गया, जिससे करीब 14,000 लोग प्रभावित हुए।

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह के नेतृत्व में राहत कार्य गुरुवार सुबह 4 बजे से फिर शुरू किया गया। सेना, एनडीआरएफ, पुलिस और नागरिक प्रशासन की टीमें एटीओआर वाहन, नावों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।

Read More: 7 माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या

रमदास क्षेत्र में सड़कें बंद होने के कारण अधिकारी ट्रैक्टरों से आगे बढ़े। देर रात तक डिप्टी कमिश्नर और उनकी टीम पानी में डूबे घरों से लोगों को निकालने में जुटी रही। सेना के जवान भी राहत कार्य में शामिल हुए हैं।

जिला पंचायत अधिकारी संदीप मल्होत्रा ने बताया कि प्रभावित गांवों में घोणेवाल, माछीवाल, निसोके, पंजगराई वाला, दरिया मूसा, मलकपुरा, रामदास और मोहम्मद सहित कई गांव शामिल हैं।