गंगापुर सिटी। जिले में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है।
जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी के गणेश नगर से 59 वर्षीय पुरुष जो कि गिरदावर हैं तथा कॉलेज रोड, वार्ड नं. 40, हनुमान मंदिर के पास से 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं बाटोदा से, (पिंटोली) बामनवास व चौथ का बरवाड़ा से 1-1 मरीज कोरोना का मिला है।
आपको बता दें कि गंगापुर में 91 केस, 72 रिकवर, 14 एक्टिव केस, 5 की मृत्यु हो चुकी है। गंगापुर सिटी स्थित कोविड सेंटर पर 7 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है।
गंगापुर में दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से चार कॉलोनियों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया, लेकिन इससे कोई खास नतीजा नजर नहीं आ रहा है।
प्रशासन व चिकित्सकों की सजगता से गंगापुर सिटी में बने कोविड सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज बहुत ही बेहतर तरीके से हो रहा है। स्थिति यहां तक बन गई कि गंगापुर के मरीज, जो जयपुर में भर्ती है वे भी अब गंगापुर सिटी में बने कोविड सेंटर की ओर रुख कर रहे हैं। कोविड सेंटर में भर्ती रहे मरीजों का कहना है कि वे यहां के इलाज से बहुत ही संतुष्ट हैं।