कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में 5 से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित होने जा रही भारतीय पैरा क्रिकेट लीग (IPCL) में राजस्थान के 6 दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह लीग आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित है और देशभर के प्रतिभाशाली पैरा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करती है।
🏏 राजस्थान से चयनित खिलाड़ी
- नरेन्द्र शर्मा (कोटा): भारतीय डिसेबल्ड क्रिकेट टीम के कप्तान, बांग्लादेश और नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके
- दीपेंद्र यादव (कोटा): पिछले सत्र में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
- गुरमेल बरार (हनुमानगढ़)
- संदीप संपला (श्री गंगानगर)
- बाबू राम (जोधपुर)
- शेजान खान (टोंक)
🏆 IPCL टूर्नामेंट की विशेषताएं
- आयोजक: तमिलनाडु फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन
- मॉडल: आईपीएल जैसा फ्रेंचाइजी फॉर्मेट
- उद्देश्य: पैरा क्रिकेट को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना
- प्रतिभागी: देशभर के राज्यों से चयनित दिव्यांग खिलाड़ी
🏅 राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की भूमिका
राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन में प्रदर्शन, अनुभव और क्षमता जैसे मानकों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।
