7 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

भामाशाह ने सामान्य चिकित्सालय के लिए दिए 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 40 और देंगे
सवाई माधोपुर।
कोविड महामारी के इस संकट काल में भामाशाह भी आगे बढकर अपना सहयोग प्रदान कर रह रहे है। शुक्रवार को स्कॉटिश असम इंडिया लिमिटेड के ऑनर मनीष कुमार कलकत्ता द्वारा आगे आकर सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल मे ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डज्ञॅ तेजराम मीना को ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेंट करते हुए वादा किया कि इसी सप्ताह चालीस और ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजराम जी व ब्लॉक सीएमएचओ दिलीप मीना द्वारा भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया तथा अन्य भामाशाहों से भी आगे बढकर सहयोग करने का आग्रह किया।

सामान्य चिकित्सालय के लिए ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेंट करते भामाशाह।

गंगापुर में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाया जाए
गंगापुर सिटी।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने हाल ही मे स्वीकृत नवीन ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट जल्दी लगाने की मांग की है। गुर्जर ने कहा कि गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय पर आसपास के क्षेत्र का भारी दबाव है। कोरोना की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं को हिलाकर रख दिया है। सरकारी स्तर पर बरती गई शिथिलता इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 2019 में गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय को उनके कार्यकाल में 300 बैड करने की घोषणा की गई थी, जिसमें कि अभी तक भौतिक संसाधनों की पूर्ति नहीं की गई है। इतना ही नहीं पाँच वेंटीलेटर का एक साल से सील पड़े रहना दुर्भाग्य की बात है।
गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी की भयानक स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट व गंगापुर सिटी में 11 बैड आईसीयू को डबल किया जाए। साथ ही पाँच वेंटीलेटर और स्वीकृत किए जाएं, जिसकी गंगापुर सिटी को इस समय आवश्यकता है। साथ ही रेमडेसीविर इंंजेक्शन जैसी जीवन रक्षक दवाईयां सीधे गंगापुर भिजवाई जाए। सवाई माधोपुर से आने में देरी होती है, गंगापुर सिटी का अस्पताल जिला स्तर का घोषित है तथा मेडिकल गोडाउन (ड्रग गोदाम) गंगापुर मे स्थित है।

मुस्कान हेल्पलाइन इंटरनेशनल ट्रस्ट: 101 खाद्य सामग्री के किट किए वितरित
गंगापुर सिटी।
मुस्कान हेल्पलाइन इंटरनेशनल ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (गोलू), तमन्ना, रवि, संजय, सोनिया, विनीता, मधुवाला, अन्जू, शोभा, गीता आदि के द्वारा 101 खाद्य सामग्री किट वितरित किए गई। किट में 10 किलो आटा, तेल, नमक, मसाला इत्यादि सामग्री थी। ट्रस्ट के कुछ कार्यकर्ताओं ने जरूरतमदों को घर-घर जाकर राशन वितरण किया।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य समय-समय पर किए जाते हैं और किए जाते रहेंगे।

READ MORE: Covid19 in Delhi: 24 घंटे में आए 19,832 नए मामले, 341 की मौत

निजी चिकित्सालयों द्वारा जांच की निर्धारित दर से अधिक राशि ली जाती है तो  करवाएं शिकायत दर्ज
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना के उपचार एवं जांच के संबंध में निजी चिकित्सालयांे एवं निजी जांच लेब के लिए दरों का निर्धारण किया हुआ है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि यदि किसी निजी चिकित्सालय या लेब द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि कोविड -19 के संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों के फैंफडांे में संक्रमण की शिकायत होने पर एचआरसीटी स्केन की जांच की बढती आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी दर निर्धारित की हुई है। कोविड-19 का फैंफडों में संक्रमण की जांच के लिए एचआरसीटी स्केन की जांच दर नोन एनएबीएच/एनएबीएल लेब की दर 1700 रूपए तथा एनएबीएच/एनएबीएल लेब की दर 1955 रूपए प्रति जांच निर्धारित की हुई है।
कलेक्टर ने इस संबंध में लोगों से आग्रह किया है कि निजी चिकित्सालय या लेब द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दर वसूल की जाती है तो संबंधित चिकित्सालय या लेब की शिकायत सीएमएचओ कार्यालय की मेल आईडी cmho-saw-rj@nic.in पर, सीएमएचओ के मोबाइल नंबर 9413816231 के वाट्सएप पर लिए गए शुल्क रसीद की प्रति भिजवाकर कर करें। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष नंबर 07462-235011 पर भी दी जा सकती है। कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों एवं निजी जांच लेब को भी निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान के प्रमुख दृश्य स्थल पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की जानकारी आवश्यक रूप से चस्पा करें। उन्होंने बताया कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 5 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा निजी चिकित्सालयों के एनएबीएल, नॉन एनएबीएल के अनुसार मरीजों के भर्ती करने व उपचार आदि के पैकेज की दर भी निर्धारित की हुई है। निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित दर से अधिक लेने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE: Covid19 India: सरकार ने बताए हालात, 12 राज्यों में हालात बेकाबू


घटने लगी पॉजिटिविटी की दर, शुक्रवार को 316 सेंपल निकले पॉजिटिव
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण की सैंपल जांच का दायरा बढने के साथ कोरोना पॉजिटिविटी की दर भी घटने लगी है। शुक्रवार को कुल जांच किए गए 1514 सैंपलों में 316 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं 1198 सैंपल नेगेटिव आए। आज की जांच रिपोर्ट के अनुसार राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी की दर घटने लगी थी। दो दिवस पूर्व पॉजिटिविटी की दर 40 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई थी। अब यह घटने लगी है। गुरूवार को लगभग 25 प्रतिशत पॉजिटिविटी की दर थी तो शुक्रवार को यह दर घटकर 20.87 प्रतिशत रह गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3043 है।

READ MORE: Covid19 India: 10 दिन में कोरोना ने छीन लीं 36 हजार जिंदगी, हर घंटे हो रही 150 मौतें

मरीजों को मोबाइल पर निशुल्क सलाह देने के लिए आगे आए कई चिकित्सक
मोबाइल पर घर बैठे ले सकते है चिकित्सकीय परामर्श
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सतत एवं हर मोर्चे पर प्रयास किए जा रहे है। कम गंभीर मरीजों को कोविड-19 के उपचार के लिए चिकित्सकीय सलाह एवं परामर्श घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से मोबाइल पर मिल सके, इसके लिए कलेक्टर ने कई चिकित्सकों से इसका आग्रह किया। कलेक्टर के आग्रह पर कई निजी एवं राजकीय चिकित्सक स्वेच्छा से आगे आए है। अब कई चिकित्सकों द्वारा मरीजों को फोन पर निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।
कलेक्टर के आग्रह एवं लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिले के विख्यात चिकित्सक आपके एक फोन कॉल पर आपको सभी प्रकार की चिकित्सकीय सलाह देंगे, कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारियों के सम्बंध में भी सलाह ली जा सकती है। क्षय रोग विशेषज्ञ एवं निजी चिकित्सक डॉ. भरत मथुरिया से दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उनके मोबाइल नंबर  9414031752 पर, डॉ. सुमित गर्ग से उनके मोबाइल नंबर 9460629292 पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के चिकित्सक डॉ. हेमराज से उनके मोबाइल नंबर 9958813080 पर शाम 4 से 6 बजे तक, डॉ. जितेन्द्र मीणा से मोबाइल नंबर 9413182920 पर शाम 6 से 8 बजे तक, डॉ. लोकेश गुप्ता से मोबाइल नंबर 8285079560 पर शाम 5 से 7 बजे तक, डॉक्टर विक्रम चौथ का बरवाड़ा से शाम को 5 से 7 बजे तक मोबाइल नंबर 9414572103 पर, डॉक्टर लोकेश सीएचसी बौंली सुबह 8 से 10 बजे तक मोबाइल नंबर 8058 992407 पर, डॉक्टर रामराज सीएचसी खंडार शाम 8 से 10 बजे मोबाइल नंबर 9460814355 पर  प्रतिदिन उपलब्ध रहकर निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह व परामर्श देंगे। इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक मीना सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मोबाइल नंबर 9587000500 पर, डॉ. सीमारानी 9468526593 पर दोपहर 12 से 2 बजे तक, डॉ महेश बाल रोग विशेषज्ञ 8432007720 पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक , डॉ सियाराम मीना बालरोग विशेषज्ञ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मोबाइल नंबर 9414383423 पर उपलब्ध रहकर सलाह परामर्श देंगे। गंगापुर सिटी में डॉ कपिल जायसवाल सुबह 9 से 11 बजे तक मोबाइल नंबर 9799156407 पर, डा/ मोहम्मद अकरम 9772026592 नंबर पर, डॉ आरसी मीना फिजिशियन मोबाइल नंबर 9460626593 नंबर पर सुबह 11 से 1 बजे तक, डॉ भरतलाल मीना आर्थाे विशेषज्ञ सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नंबर 8890038746 पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

READ MORE: Covid19 Vaccination: डरा रही वैक्सीनेशन सेंटर की तस्वीरें, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां

प्रशासन की अपील पर प्रस्तावित शादी स्थगित
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले में महामारी रेड अलर्ट-जनअनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए आमजन से फिलहाल शादियों को स्थगित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री की अपील एवं जिला कलेक्टर की मॉनिटरिंग का असर जिले में लगातार दिखाई दे रहा है।
इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं उपजिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अपील पर पहल करते हुए चिरंजीलाल मीना पुत्र कन्हैया लाल मीना निवासी जीनापुर ने अपनी पुत्री मनीषा की 14 मई 2021 को होने वाली शादी को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। चिरंजी लाल मीना के इस कार्य के लिए उपखण्ड प्रशासन सवाई माधोपुर ने सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया।

अभियान चलाकर किया मास्क वितरण
सवाई माधोपुर।
जिले में 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा चलाया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा अलग-अलग वार्ड में अभियान चलाकर कोरोना गाईडलाईन की पालना व सुरक्षा नियमों से जागरूक करने के साथ ही प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर लोगों को मास्क वितरण व सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में संयुक्त रूप से संचालित अभियान के शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थान राजकीय चिकित्सालय आलनपुर, महावीर नगर, मण्डी रोड़, पटेल नगर, रेल्वे कॉलोनी, कुतलपुरा जाटान सहित शहर के अलग-अलग स्थानोें पर मुख्यमंत्री की अपील वाले पोस्टर चस्पा किए तथा मास्क विहिन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये। कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर 8 व्यक्तियों पर 12 सौ रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ कन्टेनमेन्ट जोन तथा वार्डों में सेनिटाइजेशन भी किया गया।