चम्बल नदी पार करते 30 लोगों से सवार भरी नाव पलटी, 10 लोग लापता

कोटा। जिले के इटावा शहर के पास खातोली क्षेत्र में चंबल नदी पार करते हुए नाव डूब गई, जिसमें 30 लोग सवार थे। साथ ही करीब 14 बाइक भी नदी पार करवाने के लिए नांव में ही रखीं गई थीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोग ग्रामीणों को बचाने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, गोठला कला के पास कमलेश्वर धाम जाते हुए हादसा हुआ। इस दौरान कई लोगों को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।
जानकारी अनुसार, कमलेश्वर धाम जाने के लिए कुछ लोग नांव में बैठकर चंबल नदी पार कर रहे थे। इस दौरान नांव में लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पलट गई। घटना चाणदा व गोठड़ा गांव के बीच की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी मिलने पर इटावा से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 10 लोग का अब भी पता नहीं लग पाया हैं। ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन तलाश में जुटे हुए हैं।
घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा चिंता जताई गई है। लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से संपर्क साधा हुआ है। कोटा से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय जिला प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है।