ढेर सारी खबरें… जो आपको जानना है जरूरी

बिना कंवर्जन भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर कडी कार्रवाई के निर्देश
जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की प्रगति समीक्षा की
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार को सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, अदालतें खुलते ही बकाया राजस्व मामलों का तेजी से निपटारा करने, पटवारियों को क्षेत्र में सक्रिय रखने तथा कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में जन भागीदारी बढाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने राजस्व अदालतें खुलते ही 10 साल या अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिये। रोडा, एलआर एक्ट और पीडीआर एक्ट में वसूली के बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने धारा 107, 116, 122, 133, 145 और 151 में चल रहे प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुये इनका तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिये। नामान्तकरण, जमाबंदी, सीमाज्ञान, कन्वर्जन, तरमीम के बकाया प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि एसडीएम और तहसीलदार पटवारवार बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर लापरवाह पटवारियों के विरूद्ध कार्रवाई करे।
लैंड रेकार्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा करते हुये जिला कलेक्टर ने मॉडर्न रेकार्ड रूम में सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने पात्र गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने के निर्देश दिये। निजी भूमि पर कब्जे, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रास्ता विवाद के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। ऐसे प्रकरणों का समय पर निस्तारण न होने से गांव में आपसी तनाव और झगडों की सम्भावना रहती है।
जिला कलेक्टर ने आवासीय और कृषि भूमि के बिना कन्वर्जन व्यवसायिक उपयोग को गम्भीर मानते हुये कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस वॉलटिंयर्स को सक्रिय करने के निर्देश देते हुये मास्क वितरण के साथ ही बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर जनसुनवाई करने, सभी विभागों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।  उन्होंने भविष्य की जरूरत का प्लान बनाते हुये पटवार सर्कलवार सरकारी भूमि को विद्यालय, खेल मैदान, कॉलेज या अन्य उपयोग के लिये सेट अपार्ट करवाने के निर्देश दिये।
एडीएम बीएस पंवार ने 20 नवम्बर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के साथ ही स्वीप गतिविधियॉं आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुडने से वंचित पात्र महिला और दिव्यांग तथा 18 से 19 आयु के युवाओं को फॉर्म-6 भरने के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये।
गंगापुर एडीएम नवरतन कोली ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिये कि राजस्व वाद और सामान्य आवेदन पत्र के निस्तारण में फर्क करें। वाद को राजस्व अधिनियम और अदालती प्रक्रिया की अक्षरशः पालना कर निस्तारित करें लेकिन प्रार्थना पत्र, शिकायत में मौके पर जाकर ज्यादा औपचारिकता न करते हुये त्वरित निस्तारण करें।

आधार नामांकन मशीनें बढाने के निर्देश
सवाईमाधोपुर।
आधार नामांकन के लिये जिले में 37 सरकारी मशीनें हैं लेकिन वर्तमान में इनमें से 10 मशीनें ही सक्रिय हैं। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी को निर्देश दिये हैं कि इन 27 इनएक्टिव मशीनों को एक्टिव कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगायें।
जिले में वर्तमान में 8 स्थानों पर 10 सरकारी आधार मशीन हैं। इसके अतिरिक्त 19 निजी ऑपरेटर आधार नामांकन कार्य कर रहे हैं। सवाईमाधोपुर शहर में टीबी अस्पताल, रमसा कार्यालय, यूआईटी ऑफिस, आदर्श स्कूल और साक्षरता कार्यालय में ये मशीनें संचालित हैं। बामनवास, चौथ का बरवाडा, खंडार, बौंली और गंगापुर सिटी में भी आधार मशीने संचालित हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि  आधार नामांकन मशीन सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस में ही संचालित किया जा सकता है। निजी ऑपरेटर आधार मशीन संचालन करना चाहे तो सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी कार्यालय में सम्पर्क करें या यूआईडीएआई की वेबसाइट पर नियमों, प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें।

लापरवाह ई-मित्र संचालकों के लाइसेंस निरस्त होंगे
सवाईमाधोपुर।
जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही करने वाले कुछ ई-मित्र संचालकों के लाईसेंस निलम्बित हुये हैं। पहली गलती पर 15 दिन और दूसरी गलती पर 30 दिन के लिये आईडी ब्लॉक की गई है। अब जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे ई-मित्रों का लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव भिजवायें।
जिला कलेक्टर ने गुरूवार को जन आधार कार्ड समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि कार्ड वितरण कार्य की ई-मित्रवार समीक्षा करें। उपखंड अधिकारी बीडीओ एवं शहरी निकायों के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य की भी समीक्षा करें। जिले में 2 लाख 820 जन आधार कार्ड प्राप्त हुये । इनमें से 90.09 प्रतिशत कार्ड का वितरण हो चुका है। चौथ का बरवाडा, खण्डार, गंगापुर सिटी  और बामनवास में कार्ड वितरण की अच्छी प्रगति पर जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित एसडीएम की प्रशंषा की। उल्लेखनीय है कि भामाशाह कार्ड के स्थान पर अब जन आधार कार्ड सभी सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने का अनिवार्य दस्तावेज बन गया है।


विवाह निमंत्रण पत्र पर कोरोना जागरूकता संदेश मुद्रित होंगे
सवाईमाधोपुर।
विवाह निमंत्रण पत्र में अब कोरोना जागरूकता संदेश प्रिंट करना अनिवार्य होगा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले की सभी प्रिंटिंग प्रेस को इस सम्बंध में आदेश जल्द ही भिजवाया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में सभी एसडीएम को निगरानी रखने तथा आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सभी राजकीय पत्रों तथा उनके लिफाफों पर भी कोरोना जागरूकता संदेश लिखना अनिवार्य किया जा रहा है। कोरोना जागरूकता संदेश ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’ को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिये मिठाई विक्रेताओं को भी निर्देशित करने का प्लान है।


रैली निकाली, मास्क वितरित किये
सवाईमाधोपुर।
 कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के अन्तर्गत सवाई माधोपुर नगर परिषद के कार्मिकों ने गुरूवार को जागरूकता रैली निकाली, मास्क वितरित किये तथा जागरूकता पोस्टर और स्टीकर वितरित किये।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि रैली में जोनवार गठित टीमों के नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस वॉलंटियर्स, आंगनवाडी कार्यकर्ता अध्यापक, प्राचार्य तथा स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल रहे। रैली के बाद सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेताआंे को मास्क की उपयोगिता समझायी गई एवं जागरूकता पोस्टर तथा स्टीकर भी वितरित किये गये।

7वीं आर्थिक गणना समय पर पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर ने गणकों को दी बधाई
सवाईमाधोपुर।
7वीं आर्थिक गणना सम्बंधी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने आर्थिक गणना में लगे सभी अधिकारियों, गणकों, सुपरवाइजर और कॉमन सर्विस संेटर संचालकों को पूर्ण समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करने पर बधाई दी। जिले में आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि आर्थिक गणना के द्वारा संकलित सूचनाएं देश की विकास की योजनाएं बनाने एवं नीतियों के निर्धारण में अत्यंत उपयोगी होगी।
आर्थिक गणना के सदस्य सचिव व सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक रामस्वरूप जाट ने बताया कि केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा करवायी जाने वाली इस गणना को पहली बार मैनुअल के बजाय मोबाईल एप के माध्यम से किया गया है। इस गणना के लिये जिले में 807 प्रगणक, 147 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे।
4 लाख घर हैं जिले में:- आर्थिक गणना में सामने आया कि जिले में 4 लाख 9666 आवासीय तथा 30465 व्यवसासिक भवन हैं। 6ठी गणना में ये क्रमशः 2 लाख 44 हजार 4 और 28 हजार 370 थे। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, कॉमन सर्विस संेटर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्भेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।

नजूल सम्पत्तियों की बेहतर देखभाल हो- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिले में स्थित सभी 68 नजूल सम्पत्तियों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये हैं।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट में इस विषय पर आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि किराये पर दी गई ऐसी सम्पत्तियों का समय पर किराया जमा हो, अनाधिकृत कब्जों को हटायें, खाली पडी नजूल सम्पत्तियों की बेहतर देखभाल हो तथा नियमानुसार इनकी नीलामी हो या इनका राजकीय कार्यालयों के उपयोग के लिये प्रस्ताव भिजवायें। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, गंगापुर एडीएम नवरतन कोली, नजूल सम्पत्ति कमेटी के सचिव तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता भी उपस्थित रहे।


डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव 1 से 6 नवम्बर तक
सवाईमाधोपुर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय 1 से 6 नवम्बर तक डिजिटल प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में आईसीआईसीआई बैंक ब्रॉंच रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिये 550 पदों की भर्ती करेगा। इस पद का वेतनमान 1.65 लाख रूपये से 1.90 लाख रूपये वार्षिक है। डिजीटल प्लेसमेंट ड्राइव में पंजीकरण करवाने वाले अभ्यर्थियों का 9 नवम्बर को ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक की उम्र 26 वर्ष से कम हो।अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पेज www.facebook.com/mccrajsm पर लाइक करें या 7339852946  वाट्सएप संदेश भेज सकते है।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों सेरहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam