
जयपुर. में एक युवक ने कंपनी हेड की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, 24 अगस्त 2025 की शाम करीब साढ़े पांच बजे अंकुर गर्ग ने चिराग त्यागी को फोन कर ईएमआई जमा करने के लिए धमकाया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
इस घटना से आहत चिराग ने अपने पिता को मैसेज भेजकर बताया कि वह अब इस प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। उसने स्पष्ट लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अंकुर गर्ग है, जिसका नंबर उसके फोन में ‘आदित्य एचडीबी’ के नाम से सेव है।
Read More : लखनऊ मेट्रो में उबर सेवा की शुरुआत, यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग और छूट की सुविधा
पुत्र की मौत के बाद पिता राजू त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर साक्ष्य सौंपे और न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मिले साक्ष्यों के आधार पर अंकुर गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।