गंगापुर सिटी। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक स्थित गंगापुर रेलवे स्टेशन के सालोदा फाटक के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगापुर सिटी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त के बाद में परिजनों को सूचना दी गई है। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे मेमो मिला था, जिसमें एक युवक के रेलवे ट्रैक सालोदा फाटक के पास मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना थी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड और वोटर आईडी से मृतक की शिनाख्त अनोद टेरोन (52) पुत्र हेमारी टेरोन निवासी केरिया टेरोन, कार्बी आंगलोंग आसाम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक किसी ट्रेन से गिरा है, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई है। मृतक का सिर फट गया है और पैर भी कट गया है। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।