प्रशासन गांवों के संग: जमाबंदी में सहीं किया आवेदक का नाम

गंगापुरसिटी। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सलेमपुर में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एक आवेदक के जमाबंदी में शुद्ध किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में सलेमपुर निवासी प्रार्थी रूपचंद ने उसकी जमाबंदी में अपना नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जमाबंदी में उसका नाम कल्लू पुत्र कोरया दर्ज है, जबकि उसका सही नाम रूपचंद पुत्र कोरया है। इस पर शिविर में मौजूद तहसीलदार से आवेदन की जांच कराई गई तथा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से प्रार्थी के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने प्रार्थी का सही नाम रूपचंद पुत्र कोरया बताया। इस पर शिविर में ही तहसीलदार की रिपोर्ट पर प्रार्थी के आवेदन पर उसका नाम कल्लू पुत्र कोरया के स्थान पर रूपचंद पुत्र कोरया करने के आदेश जारी कर पालना के लिए तहसीलदार को भेजा गया। नाम शुद्धिकरण को लेकर प्रार्थी ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
यह कार्य भी हुए
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से मौके पर 35 जनों को पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया गया। साथ ही मनरेगा के तहत 29 जॉब कार्ड जारी कर रोजगार के अवसर प्रदान किए। दो-दो जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। दो विवाह प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। कृषि विभाग ने 30 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए। राजस्व विभाग ने सहमति से 11 लोगों का खाता विभाजन किया। चिकित्सा विभाग की ओर से 266 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं रोडवेज ने 14 कार्ड जारी किए।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/