खेलों से महिलाओं में आत्मविश्वास का होता है संचार

Agar Sports Festival : तीन दिवसीय इन्डोर गेम्स का हुआ समापन
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्र खेल महोत्सव का बुधवार शाम समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि रेखा अग्रवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि भावना गोयल एवं मधु अग्रवाल रहीं।
बुधवार को रुमाल झपट्टा का फाइनल मैच हुआ, जिसमें प्रियंका गर्ग, शोभा मंगल, लक्ष्मी गर्ग, सविता बंसल, सुमन गर्ग, सरिता सिंघल, राधा गुप्ता, शिमला गुप्ता, सुमन आर्य की टीम विजयी रही।
बैडमिंटन की विजेता अनीता खूंटामार रहीं। रस्साकशी की संयोजक हेमलता ने बताया कि प्रियंका गर्ग, शोभा मंगल, सविता बंसल, सुमन गर्ग, बीना गर्ग की टीम विजेता रही। बास्केटबॉल 1 मिनट प्रतियोगिता में गायत्री गर्ग प्रथम और तमन्ना गर्ग द्वितीय रही। एक मिनट की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में निशा गुप्ता प्रथम, रेणु मंगल द्वितीय रही। सीनियर वर्ग में मिथिलेश मंगल प्रथम तथा उर्मिला मित्तल दूसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission Updates: 65 लाख पेंशनर्स को राहत, जुलाई में मिल सकेगी DA की तीन किस्तें

खेलकूद प्रतियोगिता की मुख्य संयोजक सरोज गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सफल रही। सभी अतिथियों ने इस प्रोग्राम की खूब सराहना की। महिला खिलाडिय़ों में उत्साह देखते बन रहा था।
मुख्य अतिथि रेखा अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता समाज में होती रहनी चाहिए। इससे महिलाओं का संबल बढ़ता है। साथ ही आत्मविश्वास का संचार होता है। विशिष्ट अतिथि भावना गोयल ने कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजनों से समाज के साथ-साथ महिलाओं में आत्मबल बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।
मंच संचालन रीना मित्तल और मंजू मंगलम ने किया।
महामंत्री वंदना आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही।
अंत में समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे समाज की महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ एकजुट करने के लिए प्रयास करती रहेंगी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US