अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से दूसरे दिन हुए कई गेम्स
गंगापुर सिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित किए जा रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन बेडमिंटन का सेमीफाइनल खेल हुआ, जिसमें अनिता और ऊषा गुप्ता के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अनिता खूंटामार विजय रही। दूसरा मुकाबला प्रतिभा बंसल और अंजू मंगल के बीच हुआ, जिसमें प्रतिभा बंसल विजयी रही।
10 मार्च को सेमीफाइनल विजेताओं के बीच मुकाबला होगा। बेडमिंटन की संयोजिका अंजू मालधनी रही।
दूसरा खेल कुर्सी दौड़ का रहा, जिसकी संयोजिका सुमन गुप्ता रहीं। सुमन ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रथम विजेता मिथिलेश मित्तल तथा द्वितीय विजेता सुमन गर्ग रही। तीसरा गेम शतरंज का रहा, जिसकी संयोजिका रजनी गोयल रहीं। उन्होंने बताया कि शतरंज के आठ गेम हुए, जिसमें प्रथम विजेता सुमन गर्ग तथा द्वितीय विजेता वंदना सिंघल रहीं। कैरम में 55 महिलाओं ने भाग लिया। कैरम की संयोजिका पुष्पा गर्ग ने बताया कि कैरम में प्रथम विजेता डॉ. गुंजन गर्ग रहीं तथा द्वितीय विजेता सीमा गुप्ता रहीं।
रुमाल झपट गेम में 40 महिलाओं ने भाग लिया, इसका फाइनल 10 मार्च को होगा।
समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिलाओं में आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है।
सेवा समिति की महामंत्री वंदना गर्ग ने बताया कि सभी विजेताओं को कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार से नवाजा जाएग। समापन समारोह बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में होगा।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि रेखा अग्रवाल होंगी।
इस अवसर पर संजना मित्तल, अंजू मालधनी, मधुलता अग्रवाल, सरला गोयल, शारदा देवी, पुष्पा आर्य, मीना अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, इंदिरा गुप्ता, गायत्री गर्ग, मीनाक्षी गोयल, रजनी गोयल, सरिता अग्रवाल, पुष्पा सिंहल, पुष्पा गर्ग, सरोज गर्ग, रीना गोयल, उर्मिला मित्तल, सुमनलता गुप्ता, शशि गोयल मौजूद रहीं।