अग्रवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव 3 अगस्त को

गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 हेतु चुनाव 3 अगस्त को होंगे।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान के मंत्री गोविन्द प्रसाद सिंहल (व्याख्याता) ने बताया कि अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जुलाई को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें अग्रवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव अधिकारी हरिचरण गुप्ता (रिटा. प्रिसिपल), संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता (बीईओ), महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता (अकाउन्टेन्ट), कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता (बीओबी) चुनाव कमेटी के सदस्य राजकुमार गोयनका (महस्वा वाले), ओमप्रकाश गुप्ता (पीएनबी ), मुरारी लाल गुप्ता (कुनकटा वाले), अशोक कुमार गुप्ता (रिंकू) एवं विनय कुमार सरल उपस्थित रहे।

चुनाव हेतु नामांकन पत्र 25 व 26 जुलाई को शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरे जाएंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की जाँच एवं वापसी 27 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक होगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन व बैलेट नम्बर आवंटन 27 जुलाई को शाम 8 बजे होगा। संस्थान के चुनाव 3 अगस्त को होंगे।