अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट (समिति) ने विधायक का किया अभिनंदन

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

गंगापुर सिटी। अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट (समिति) गंगापुर सिटी द्वारा विधायक रामकेश मीणा का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन एवं 84 गांव गुर्जर समाज अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, गंगापुर सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य छोटे लाल सैनी, विजय ठाकुरिया, डॉक्टर कालूराम मीणा, रिटायर्ड अधिकारी कैलाश चंद मीणा, लॉयंस क्लब गरिमा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद शर्मा, जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता (रामू गुट्टा), अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, खण्डेलवाल समाज गंगापुर सिटी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुसाद, मिर्जापुर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोयनका, कैलाश चंद मेठी, खण्डेलवाल समाज महामंत्री राजेंद्र प्रसाद मोदी, प्रहलाद मेठी, घनश्याम रावत, राजेंद्र खारवाल, अरविंद रावत, मदन रावत, राजेंद्र खंडेलवाल सहित गंगापुर सिटी शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत विधायक रामकेश मीना ने भगवान बद्रीनाथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित की गई। विधायक रामकेश मीना व मंचासीन अतिथियों का अग्रवाल-खण्डेलवाल समाज के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व भगवान बद्रीनाथ जी की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अग्रवाल खण्डेलवाल समाज का संयुक्त संगठन होना गंगापुर सिटी के लिए सम्मान की बात है। ऐसे संयुक्त समाज के गठन से आपस मे भाईचारा बढ़ता है और सभी समाज के अध्यक्षों, पदाधिकारियों से कहा कि शहर में आपस में एक- दूसरे से मेल-जोल, भाईचारा बनाकर रहें, इससे शहर के विकास में योगदान मिलता है। हमें भी कार्य करने मे सरलता, सहजता रहती है। दोनों समाजों के वरिष्ठ पदाधिकारियों, व्यापारियों से अनुरोध है कि शहर की बढ़ती आबादी, जिसने शहर को अतिक्रमण से त्रस्त है ओर आगे और समस्या आनी है, इस पर सभी शहर के व्यापारियों को चिन्तन करना होगा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा शहर के विकास के लिए तत्पर हैं। इसमें सहयोग आप सभी का होना जरूरी है।
अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका ने सभी अतिथियों का इस धर्मशाला ट्रस्ट में पधारने पर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश डांस एडवोकेट, मंत्री अनिल नाटानी, कोषाध्यक्ष मदनलाल डंगायच, व्यवस्थापक शम्भू दयाल आर्य, नवल बिहारी एडवोकेट, हुकम चन्द आर्य, बजरंग लाल शहर वाले, राजू काका, कैलाश, संतोष झंगिनिया, पवन तुलारा, धर्मेन्द्र मित्तल, पवन अकाउंटेंट, अग्रवाल-खण्डेलवाल समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह समापन मे मंत्री अनिल नाटानी ने सभी का समारोह में आने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना का सम्मान करते अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य।