गंगापुर सिटी। अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट गंगापुर सिटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण व चार्ज आदान-प्रदान किया गया।
अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के निवर्तमान मंत्री बजरंग लाल शहर वाले ने बताया कि आज अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमेश रावत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार गोयनका (महस्वा वाले), मंत्री बजरंग लाल ने नवनिर्वाचित मंत्री अनिल नाटानी, कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाश आर्य ने नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मदन लाल डंगायच (बूरा वाले) को चार्ज दिया।
कार्यकम की शुरुआत भगवान श्री बद्रीनाथ जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मंचासीन पदाधिकारियों ने की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष सुरेश चंद (रामू गुट्टा), खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष राजेन्द्र दुसाद, तहसील अग्रवाल समाज गंगापुर अध्यक्ष गोविंद बरनाला, अग्रवाल समाज समिति गंगापुर अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, उदेई मोड अध्यक्ष मदनमोहन गोठरा, अग्रवाल-खण्डेलवाल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमेश पीतलिया, दिनेश सिंघल पत्रकार, हुकम चन्द आर्य, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश नाबालिग, खण्डेलवाल समाज महामंत्री राजेंद्र मोदी, दिनेश डांस एडवोकेट, अग्रवाल-खण्डेलवाल ट्रस्ट सहमंत्री हरीश तुलारा, शम्भू आर्य व्यवस्थापक, कैलाश चन्द खण्डेलवाल, योगेन्द्र खण्डेलवाल ठेकेदार, अरविंद रावत, नवलबिहारी एडवोकेट, कैलाश सरमथुरा, अरविंद गोयल, गौरव कुनकटा सहित अग्रवाल-खण्डेलवाल समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साफा-माला पहनाकर अभिनन्दन किया। सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रमेश रावत, पूर्व अध्यक्ष रमेश पीतलिया, दिनेश सिंघल पत्रकार, हुकम चन्द आर्य ने इस अग्रवाल-खण्डेलवाल ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी के संचालन में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार गोयनका ने कहा कि वे दोनों समाजों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर इस अग्रवाल-खण्डेलवाल ट्रस्ट के लिए समर्पित होकर जितना उनसे होगा हर कार्य करने के लिए तन-मन-धन से कार्य करेंगे।