अग्रवाल समाज की 160 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति की ओर से आयोजित हुआ समारोह

गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों के सम्मान समारोह में समाज की 160 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र अकाउंटेंट ने बताया कि अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व सरकारी सेवा में नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह पार्थ आगमन रिसोर्ट बाईपास पर आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार मंगल प्रोग्राम मैनेजर (टीसीएस अमेरिका) थे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष रामू गुट्टा, राजेश गोयल जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर, ओमप्रकाश सरमथुरा, रमेश गोयल अध्यापक रौंसी वाले, लक्ष्मी नारायण यूटीआई थे।
सम्मानीय अतिथि में जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, पूजा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवरतन अग्रवाल सभापति नगर परिषद गंगापुर सिटी ने की।
समिति महामंत्री घनश्याम सेवा ने बताया कि सम्मान समारोह की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा श्री अग्रसेन महाराज व माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की। समिति सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत व सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों व अग्रवाल समाज की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने समाज की 160 प्रतिभाओं को मेडल पहनाकर, अग्रसेन दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष राधामोहन पीलोदा ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभाशाली अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं व राजकीय सेवा में चयनित हुए अग्रवाल बन्धुओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

समारोह के मुख्य अतिथि राजेश मंगल ने कहा कि समाज के बन्धुओं को अपने बच्चों को प्रशासनिक सेवा की नोकरियों के लिए शिक्षा हेतु प्रेरित करना चाहिए, जिससे समाज को ताकत मिले। समाज के बन्धुओं की ज्यादा से ज्यादा सहायता व सहयोग कर सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि सम्मान समारोह के माध्यम से अग्रवाल समाज के बच्चों में समाज के लिए जुड़ाव की भावना पैदा होती है। भावानात्मक जुड़ाव होता है। ऐसे समारोह होते रहने चाहिए। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने हर वर्ष होने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम के लिए अगले वर्ष निशुल्क पर्ल रिसोर्ट में यह सम्मान समारोह कराने के लिए घोषणा की।
अतिथि पूजा अग्रवाल ने कहा कि समाज के बच्चों को आगे बढऩे के लिए परिवार के साथ मिलकर समाज के सहयोग से आगे बढ़ते रहना चाहिए। कोई भी समस्या आए तो परिवार व समाज के साथ मिलकर उससे मुक़ाबला कर समाधान करें। मंच संचालन धर्मेंद्र मित्तल व मधु गुप्ता व्याख्याता ने किया।

READ MORE: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की जिलाध्यक्ष बनी डॉ. तृप्ति बंसल

इस अवसर पर अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन पीलोदा, अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति संरक्षक प्रेमचंद तलावड़ा, उदेई मोड अध्यक्ष राजेंद्र गैरई, मिर्जापुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र बुकसेलर, अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका, महिला मंडल की रीना मित्तल, संजना मित्तल, सुनीता आर्य, युवा संगठन के गौरव कुनकटा, पवन बंसल एडवोकेट, मनमोहन गुप्ता, घनश्याम सेवा, गिर्राज बीईईओ, बिहारी लाल अध्यापक, जगदीश बंसल, कैलाश गुप्ता बीआरजीबी, रविन्द्र सिंघल, विनोद गुप्ता, राजेंद्र, चन्द्रकेश सिंघल, पवन कुमार, नितिन पोस्ट आफिस, केशव गुप्ता, गोपाल गुप्ता, चेतन गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, घनश्याम बजाज, रमेश रौंसी, हरिचरण गुप्ता, डॉ. अंजू गुप्ता, बालकृष्ण मंगल, अरविंद सिंघल, मोहन कुनकटा, वेदप्रकाश मंगल, वीरेन्द्र गर्ग, नेमी मच्छीपुरा, प्यारेलाल गर्ग सहित अग्रवाल समाज की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री व आंमत्रित समाज के बन्धु उपस्थित थे।

READ MORE: रंगांग प्रस्तुति के बीच क्लब-91 ने मनाया स्थापना दिवस समारोह