बरसात से पहले पानी निकासी के सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे हों

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
जयपुर।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर में चल रहे सभी विकास कार्यो में पानी निकासी से सम्बन्धित कार्यो को वर्षा पूर्व गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए कार्यो की गति निन्तर बनाये रखें।

READ MORE: Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 3.10 लाख नए केस, 4,075 की जान गई

स्वायत्त शासन मंत्री कोटा शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बाधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान किसी भी कार्य स्थल पर पानी भराव होने से कार्य में रूकावट के साथ ही आम नागरिकों को भी आवागमन में परेशानी होगी इसके लिए अभी से कार्य योजना बनाकर पानी विकासी के कार्यो को 30 जून से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अंडर पास निर्माण कायोर्ं में नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण के साथ फ्लाई ऑवर निर्माण के कार्य स्थलों पर आवागमन के लिए अप्रोच रोड़ के निर्माण प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्य स्थलों पर गुणवत्ता बनाये रखकर सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए श्रमिकों एवं मशीनरी की संख्या बढाने के निर्देश दिये। 

इनका किया निरीक्षण-स्वायत्त शासन मंत्री ने विवेकानन्द सर्किल, घंटाघर सर्किल, एरोड्रम सर्किल, घोडेवाला बाबा सर्किल, अन्नतपुरा फ्लाई ऑवर, सिटीमॉल के सामने एलीवेटेड रोड़ निर्माण एवं इन्द्रागांधी सर्किल के फ्लाई ऑवर के कार्य का निरीक्षण किया। 
ये रहे उपस्थित- इस दौरान जिला कलक्टर उज्ज्वल राठोड़, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आरडी मीणा, अति. मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित अभियंता  गण उपस्थित रहे।