एमनेस्टी योजना 2021: 57 लाख जमा कर व्यापारियों ने पाया 3 करोड़ छूट का फायदा

गंगापुर सिटी। राज्य सरकार की ओर से गत बजट में घोषित एमनेस्टी स्कीम का वृत्त क्षेत्र के व्यापारी लाभ उठा रहे हैं। जिला सवाई माधोपुर के व्यवहारी अभी तक मात्र 57 लाख रुपए जमा करा कर 3 करोड़ रुपए की छूट का लाभ ले चुके हैं। वहीं विभाग की ओर से योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब व्यापारी एमनेस्टी योजना में 31 जुलाई तक आवेदन कर छूट का लाभ उठा सकते हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के वाणिज्यिक कर अधिकारी राजपाल सिंह बेनीवाल ने बताया कि एमनेस्टी योजना 2021 में अभी तक वृत गंगापुरसिटी के 659 व्यापारी 3 करोड़ की छूट का लाभ ले चुके हैं, जबकि इन व्यापारियों की ओर से 57 लाख रुपए जमा कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 1158 व्यवहारियों ने बिना कोई राशि जमा कराए 1.68 करोड़ (केवल ब्याज, शास्ति, लेट फीस एवं अब तक के ब्याज के रूप में) का लाभ लिया हैं। इन व्यवहारियों की 1615 बकाया प्रविष्टियां कम की गई है। गौरतलब है कि एमनेस्टी योजना 2021 की घोषणा के समय जून 2017 तक के प्रकरण, जो किसी भी कारण से विवादों में उलझे हुए थे, उनका निस्तारण एमनेस्टी योजना का लाभ लेते हुए कराया जा सकता हैं। सरकार ने 24 फरवरी 2021 को पेशप बजट में एमनेस्टी योजना 2021 की घोषणा की थी। इसमें जीएसटी लागू होने से पूर्व (जून 2017) तक की अवधि के बकाया (आरएसटी, वीएटी, सीएसटी, ईटी, एलटी) प्रकरणों में कर, ब्याज व शास्ति में छूट के प्रावधान है।
अधिकारी कर रहे व्यक्तिगत सम्पर्क
वाणिज्यिक कर अधिकारी बेनीवाल ने बताया कि एमनेस्टी योजना 2021 के तहत मिलने वाले लाभ के प्रचार-प्रसार एवं इस योजना मेें अधिकतम विलिगनेस लगवाने के लिए 16 से 31 जुलाई तक एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा मनाया जा रहा है। इसके तहत अब तक विलिगनेस नहीं लगाने वाले व्यवहारियों से जेसीटीओ एवं अन्य अधिकारी अपने क्षेत्र के बकायादारों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर योजना में मिलने वाली छूट की जानकारी दे रहे हैं। अभियान के दौरान वृत्त 7 अधिकारियों द्वारा 141 बकायादारों से सम्पर्क किया गया।