गंगापुर सिटी स्थित प्रज्ञा एकेडमी द्वारा कोरोना महामारी की विपरित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक संकल्प लिया गया है जिसमें कोरोना महामारी में जिन विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों का साथ खो दिया है तथा वे विद्यार्थी अपनी शिक्षा को सुचारु रखना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए प्रज्ञा एकेडमी द्वारा एक पहल की जा रही है, जिसमें कक्षा 6 से 12 वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी नि:शुल्क शिक्षा प्रज्ञा एकेडमी से प्राप्त कर सकेंगें।
हर वर्ष प्रज्ञा एकेडमी द्वारा संभाग में सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य किये जाते हैं, जो कि विद्यार्थियों के लिए अपनी शिक्षा के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण एवं सराहनीय होते हैं।
READ MORE: दो हृदय विदारक घटनाएं: सुनते ही रूह कांप उठती है
प्रज्ञा एकेडमी के निदेशक एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र छीपा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वे विद्यार्थी हैं जिनके माता-पिता इस कोरोना महामारी में साथ छोड़ चुके हैं, उनके लिए एकेडमी द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। विद्यार्थी जीवन के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है और कोई भी विद्यार्थी किसी विपरित परिस्थिति के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे। इसी संकल्प के साथ प्रज्ञा एकेडमी ने इस पहल की शुरुआत की है ताकि कोई विद्यार्थी शिक्षा हेतु आर्थिक आभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे।
एकेडमी के निदेशक देवेन्द्र भावसार ने बताया कि एकेडमी द्वारा हर साल आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हर वर्ष एकेडमी द्वारा अच्छे परिणाम दिए जाते हैं। पिछले वर्ष एकेडमी द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंंग में उत्कृष्ट परिणाम दिए गए। ऑनलाईन कक्षाएं वरदान साबित हुई और एकेडमी ने आपदा को परिणाम में बदला।
और भी ढेर सारी खबरें… पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें…
WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/
APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US
YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow
FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam