पशुपालन विभाग: मांगे नहीं मानने पर कर्मचारी करेंगे आंदोलन, निदेशक को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थाान राज्य पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की ओर से विभाग के निदेशक को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। नोडल अध्यक्ष विनोद मिल्की ने बताया कि अर्थव्यवस्था में पशुपालन व्यवसाय का अहम योगदान है, लेकिन सरकार की ओर से पशुपालन विभाग के कर्मचारी पशुधन सहायक, पशु चिकित्सा सहायक, सहायक सूचना अधिकारी आदि संवर्ग के साथ उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है। सरकार की ओर से विभाग के कर्मचारियों की मांगों को नहीं मांगे जाने पर उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, गोपाल शर्मा, विनोद मिल्की, अचलेश सिंहल, अभिलाष भारद्वाज, देवेद्र मीना आदि उपस्थित थे।
यह है मांगे
नोडल अध्यक्ष विनोद मिल्की ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न मांगे शामिल है। इनमें प्रमुख तौर पर पशुधन सहायक का आरंभिक वेतनमान मेडिकल नर्सेज के समान करने, पदनाम परिवर्तन करने, राजस्थान वेटरीनरी नर्सिंग कौंसिल की स्थापना करने, पशु चिकित्सा संस्थाओं में सहायक कर्मचारी की नियुक्ति करने, पशु चिकित्सा सहायकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, कोरोना महामारी में दिवंगत कार्मिकों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने सम्बन्धी आदि की मांग शामिल है। सरकार की ओर से मांग पूरी नहीं करने पर कर्मचारियों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।