Antilia Case: NIA की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की कार्रवाई, सचिन वजे पर निलंबन की गाज

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो के मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वजे को सोमवारा को निलंबित कर दिया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी गाड़ी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि मुंबई पुलि की यह कार्रवाई एनआईए द्वारा सचिव वजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है।
NIA ने मीडिया को बताया कि इस घटना को लेकर वजे की गिरफ्तारी हुई। अब इस मामले में वझे ने बोम्बे हाईकोर्ट का रूख करते हुए याचिका दायर की है। 25 फरवरी को एक धमकी भरे पत्र के साथ मिली स्कॉर्पियो को कथित तौर पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस्तेमाल किया था। इस मामले को लेकर सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वजे पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे ने अपनी गिफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

NEWS MORE: Rajasthan Politics News: आठ महीने बाद सीएम गहलोत ने कबूला, पायलट खेमे के बगावती तेवरों के बीच किए फोन टेप

याचिका के जरिए वजे ने खुद की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। एनआईए ने सिर्फ शक के आधार पर उन्हें अरेस्ट किया है। इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है लेकिन मामले की सुनवाई को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है। बता दे कि 49 साल के सचिन वझे का पुलिस विभाग में करियर 30 साल रहा है। वझे ने अपने कार्यकाल में 63 एनकाउंटर किए हैं। 2020 में पुलिस फोर्स में उनकी वापसी हुई। सचिन वझे पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे और उनके काम की तारीफ शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे तक कर चुके हैं।