निराश्रित, आश्रयहीन, विक्षिप्त, विकलांग, असहाय और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित Apna Ghar संस्था

पुरुष इकाई में रमेश चंद पट्टी वाले तथा महिला इकाई में मंजूलता मौर्य बनी अध्यक्ष
गंगापुर सिटी।
भरतपुर द्वारा संचालित अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी की पुरुष एवं महिला इकाई के चुनाव बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला पर समिति की साधारण सभा में सम्पन्न हुए।
समिति सचिव रमेश पट्टीवाले ने बताया कि दोनों इकाइयों के सत्र 2021-22 के पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी के रूप में आए नरेंद्र तिवारी (क्षेत्रीय अध्यक्ष बयाना) एवं श्रीमती सरिता तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें पुरुष इकाई के अध्यक्ष पद पर रमेश चन्द पट्टी वाले, सचिव पद पर शिवनारायण गुप्ता एवं वित्त सचिव के पद पर कमलेश भारद्वाज को एवं महिला इकाई के अध्यक्ष पद पर श्रीमती मंजूलता मौर्य, सचिव पद पर श्रीमती कविता राजौरा एवं वित्त सचिव के पद पर श्रीमती रजनी शर्मा को सर्वसम्मति से व निर्विरोध चुना गया।

यह भी पढ़ें: Burqa Controversy: बुर्के पर बयान के बाद गरमाई सियासत, ये क्या बोल गए योगी के मंत्री

सचिव रमेश पट्टीवाले ने अवगत कराया कि 11 अप्रैल को माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था, बझेरा, अछनेरा रोड, भरतपुर में 8 हजार आवासीय क्षमता के दुनिया के विशालतम प्रभु प्रकल्प का भूमि-पूजन समारोह होने जा रहा है, जो कि 151 बीघा जमीन पर कुल 406 करोड़ की लागत का अपने आप में प्रभुजनों हेतु सभी संसाधनों एवं सभी मूलभूत सुविधाओं वाला होगा। सचिव ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि एक बार मानव सेवा के इस अनूठे प्रकल्प से जुडऩे के लिए अपना घर आश्रम, भरतपुर का अवलोकन आवश्यक रूप से करें।
बैठक के दौरान 11अप्रैल को होने वाले समारोह में शिरकत करने व आश्रम का अवलोकन करने हेतु समिति के नेतृत्व में एक तीर्थ यात्रा सशुल्क ले जाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक के दौरान समिति के संरक्षक मोतीलाल रावत, श्रीमती कल्पना शुक्ला, अध्यक्ष डॉ एन.आर. मीना, उपाध्यक्ष किशनपाल सिंह जादौन, सचिव रमेश पट्टीवाले, श्रीमती मंजूलता मौर्य, संयुक्त सचिव रूपकुमार बिड़ला, पूर्व अध्यक्ष के.जी. शर्मा, प्रसन्न सुराणा एवं दोनों इकाइयों से लगभग 80 समिति सदस्य मौजूद रहे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US