DS SCIENCE ACADEMY: सिल्वर जोन इन्टरनेशनल साईन्स और मैथ्स ओलंपियाड़ 2022 के लिए आवेदन प्रारम्भ

आई.आई.टी.-जे.ई.ई. और नीट के साथ-साथ एस.टी.एस.ई., एन.टी.एस.ई. एवं ओलिंपियाड में भी डी.एस. साईन्स अकेड़मी का अतुलनीय परिणाम
2 अगस्त से कक्षा 6 से 12 के नये बैचेज प्रारम्भ

GANGAPUR CITY. डी.एस. साइंस अकेड़मी आई.आई.टी.-जे.ई.ई. और नीट कक्षा 12 के साथ सलेक्शन देने के दृष्टिकोण से राज्य के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल है। प्रतिवर्ष अकेड़मी कक्षा 12 के साथ आई.आई.टी.-जे.ई.ई. मैन में पिछले 5 सत्रों से सलेक्शन का शतक बना रहा है। एडवान्स्ड़ में भी अकेड़मी कक्षा 12 के साथ प्रतिवर्ष लगभग 50 सलेक्शन विगत 5 वर्षों से देती आ रही है। नीट में भी प्रतिवर्ष दर्जनों सलेक्शन्स अकेड़मी देती रही है। यह दर्शाता है कि अकेड़मी में नीट एवं आई.आई.टी. के फाउण्ड़ेशन का लेवल बहुत सुदृढ़ है। यही नहीं कक्षा 6 से 10 के फाउण्ड़ेशन का लेवल भी भारतवर्ष के किसी भी अन्य संस्थाओं से कई मायनों में बेहतर है। एकेडमी निदेशक उमेश शर्मा का दावा है कि हमारे इस कथन की पुष्टि हाल ही में आए एन.टी.एस.ई., एस.टी.एस.ई एवं ओलिंपियाड परीक्षाओं के परिणाम कर रहे हैं। ऑफलाइन एजुकेशन के लिए प्रतिकूल कोरोना काल में ड़ी एस. साईन्स अकेड़मी ने सत्र 2020-21 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के स्तर पर आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (एस.टी.एस.ई.) में राज्य की टॉप 20 की मेरिट सूची में आठ स्थानों पर कब्जा जमाया है जो आज तक का किसी भी विद्यालय का राज्य में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम है, जिसमें राज्य की सर्वश्रेष्ठ रैंक द्वितीय रही है।

READ MORE: बिजली सप्लाई फ्रेंचाइजी पर देने का विरोध: तकनीकी कर्मचारी 11 अगस्त को करेंगे विद्युत भवन का घेराव

कक्षा 10 के स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई.) सत्र 2020-2021 में डी. एस. साइंस अकेड़मी से सामान्य वर्ग में 7 सलेक्शन्स सहित कुल 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो सवाई माधोपुर जिले में आज तक का सर्वश्रेष्ठ सलेक्शन्स का रिकॉर्ड है।
कक्षा 6 से 10 के स्तर तक आयोजित नेशनल और इन्टरनेशनल साइंस एवं मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा सत्र 2020-2021 के परिणाम में भी डी.एस. साईन्स अकेडमी के 32 छात्रों ने स्वर्णपदक, 11 छात्रों ने रजतपदक तथा 7 छात्रों ने कांस्य पदक हासिल किए हंै। अकेड़मी के छात्रों के इन अभूतपूर्व परिणामों से शहर गौरवान्वित हुआ है।
ये सभी सफल छात्र हमारे इन परीक्षाओं के लिए चलाए जाने विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की किसी भी परीक्षा में गुणात्मक और मात्रात्मक रूप में यह उपलब्धि हासिल करना निश्चित रूप से गर्व की बात होती है।
डी.एस. साईन्स अकेडमी के निदेशक इंजि. उमेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 व 12 में भी राष्ट्रीय स्तर की एक्सपर्ट एवं अनुभवी फैकल्टीज के अध्यापन एवं मार्गदर्शन में हर वर्ष कि भॉती इस वर्ष भी आई.आई.टी. और नीट के परिणाम देश के सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्थाओं से किसी भी मायने में कम नहीं रहेंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष अध्यापन, ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन हुआ जो कि इस तरह के परिणाम के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है जिसे अकेड़मी ने सर्वश्रेष्ठ योजना एवं सुदृढ ऑनलाइन अध्यापन से संभव किया है।
इन छात्रों ने ये उपलब्धि अकेडमी के ऑनलाइन एप पर अध्ययन करके प्राप्त की है। जो दर्शाता है कि अकेडमी न केवल ऑफलाइन में अपितु ऑनलाइन में भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष परिणाम दे रही है। ये परिणाम कक्षा-6 से ही दिए जा रहे वास्तविक फाउण्डेशन का नतीजा है। नए सत्र के लिए अकेडमी में ऑनलाइन प्रवेश चल रहे है। 2 अगस्त को प्रारम्भ होने वाले 6 से 12 तक के बैचेज के लिए ऑनलाइन एड़मिशन प्रारम्भ हो चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर से डी.एस. साईन्स अकेडमी इन्स्टीट्यूट का एप डाउनलोड करके अपने आप को रजिस्टर करवा सकते हैं अथवा 7737320856, 9413163680, 9460442350 या 9462744762 पर कॉल करके भी कक्षा – 6 से कक्षा – 12 तक ऑनलाइन प्रवेश पा सकते हैं।